प्रांतीय वॉच

अवैध कटाई की कार्यवाही कर रहे वनकर्मियों पर ग्रामीणों की किया हमला, 8 ग्रामीण गिरफ्तार

Share this

प्रकाश नाग/ विश्रामपुरी/केशकाल : बडेराजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री में वनों की अवैध कटाई की सूचना पर वनविभाग के कर्मचारी कार्यवाही करने पहुँचे थे। तभी उन पर ग्राम चनाभरौं (कोसमी) के ग्रामीणों द्वारा मारपीट किया गया जिस पर वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा विश्रामपुरी पुलिस को मामले में नामजद शिकायत दी गई थी। जहां पुलिस के द्वारा मामले में जांच करने के पश्चात 8 लोग दोषी पाए गए जिन्हें शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 21 फरवरी के रात्रि 09.00 बजे ग्राम चनाभरी (कोसमी) के ग्रामीण आरोपी सुखचरण मरकाम पिता मंशाराम उम्र 45 वर्ष , तुलसीराम नेताम पिता स्व . लछिन्दर नेताम उम्र 47 वर्ष , सोनूराम मण्डावी पिता सुदरन मण्डावी उम्र 56 वर्ष , दुवाराम मरकाम पिता शंभू मरकाम उम्र 45 वर्ष, अजय कुमार नेताम पिता सोमारू नेताम उम्र 29 वर्ष, परस्ते मरकाम पिता लगनूराम मरकाम उम्र 39 वर्ष, सियाबती मण्डावी पति देवलाल मण्डावी उम्र 32 वर्ष, नीलाबाई मण्डावी पति सोनूराम मण्डावी उम्र 40 वर्ष के द्वारा सभी एक राय होकर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों को गाली गप्तार कर डन्डा से मारपीट कर वर्दी फाड़ने से वन परिक्षेत्र अधिकारी बडेराजपुर विश्रामपुरी के शिकायत आवेदन पर दिनांक 22 फरवरी को थाना विश्रामपुरी में धारा 147, 148, 149, 186, 294 , 506, 323, 353 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अति . पुलिस अधीक्षक महोदय अनंत साहू के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अमीत पटेल के परिवेक्षण में थाना विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव, सउनि नरेश कुमार साहू, भोजराज भास्कर, के द्वारा दिनांक 27 फरवरी को उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया ।
Attachments area

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *