प्रांतीय वॉच

महापौर जानकी काट्जू ने भगवानपुर पौनी पसरा एवम एस एल आर एम सेंटर निर्माण कार्यों में गति लाने किया औचक निरीक्षण

Share this
  • शहरी शब्जी फुटकर ब्यवसायियो को मिलेगा लाभ : विकास ठेठवार
आशीष जायसवाल/रायगढ़। रायगढ़ नगर पालिक निगम रायगढ़ के सक्रिय महापौर ने एम आई सी सदस्य,पार्षद एवम निगम के अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य अंतर्गत भगवानपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया,ज्ञात हो कि निगम क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर में पौनी पसारी एवम एस एल आर एम सेंटर मे निर्माण कार्यों के निरीक्षण हेतु निगम की सक्रिय महापौर जानकी काट्जू एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,पार्षद नारायण पटेल,बिनोद पटेलजिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू ने सघन दौरा किया जहाँ निगम के ई ई नित्यानन्द उपाध्याय,सहा अभियंता शर्मा जी ने निर्माण स्थल पर सम्बंधित कार्यो की जानकारी दी।छ.ग.के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पौनी पसारी योजना अंतर्गत बन रहे पौनी  पसरा लागत 25 लाख रूपये एवम एस एल आर एम सेंटर लागत 20 लाख रूपये को स्थल में जाकर गुणवत्ता का निरिक्षण किया साथ ही कार्य मे गति लाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया।महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि पौनी पसारी योजना हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना से गरीब मजदूरों को व्यापार की मुख्यधारा से जोड़कर सभी शब्जी पथ विक्रेताओं को रोजगार देने की मुख्य योजना है, आज हमने भगवानपुर क्षेत्र में निर्माण कार्य अन्तर्गत पौनी पसरा एवम एस एल आर एम का निरीक्षण किया जिसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वही एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार ने बताया कि भगवानपुर में बन रहे एस एल आर एम सेंटर लागत 20 लाख रु के बन जाने से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर डंप के लिये स्थान निर्धारित हो जाएगा और इंडस्ट्री एरिया जिसमे लगभग 3 वार्ड आते है के कचरे को सेंटर में सेगरिग्रशन किया जाएगा।वही और पौनी पसारी लागत 25 लाख रु जो कि 1 से डेढ़ माह में बनकर तैयार हो जाएगी।वहाँ लगभग 50 – 60 सब्जी ब्यवसायी बैठकर अपनी रोजी रोटी कमा सकेंगे तो वही अन्य शहरी पथकर ब्यवसायी भी इससे लाभान्वित होंगे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *