प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 129 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

Share this
  • वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने दिया आशिर्वाद
दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना  मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत जिले के 5 स्थानों में कुल 129 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर से नव दम्पतियों को आशिर्वाद दिए। इसके साथ ही जिले के अलग अलग स्थानों में अनेक जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में  इस सामूहिक विवाह में भाग लेकर वर-वधु को आशिर्वाद दिये है। जिला मुख्यालय स्थित पं.चक्रपाणि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 28 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने वर-वधु को योजना के तहत उपहार भेंट कर उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दिए। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया बलौदाबाजार में 28,पलारी 23, बिलाईगढ़ 25,भाटापारा 23,सिमगा के 30 जोड़े शामिल हुए है।बलौदाबाजार के 28 जोड़ो में 2 दिव्यांग जोड़े भी  विशेष रूप से शामिल थे। दिव्यांग जोड़े में शामिल पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम हरिनभट्टा निवासी योगेंद्र कंवर ने बताया की वह शादी के खर्चे को लेकर बहुत चिंतित था पर इस तरह शादी के माध्यम से ना केवल खर्च बल्कि आने वाले पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक संदेश जाता है। शासन के माध्यम से हमें जो उपहार दिए है वह हमारे गृहस्थ जीवन के लिए काफी उपयोगी है साथ ही वह एक मदद की तरह है।उसी तरह बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बर्रा के निवासी 62 वर्षीय बाबू लाल बांधे ने बताया की मेरे 4 बेटी है। मैं पेशे से किसान हु मेरे पास करीब 1 एकड़ ही खेत है एवं इन्ही खेतों के माध्यम से किसानी काम कर अपना जीवन निर्वाह करता हूं। मुझे हमेशा ही अपनी बेटियों की शादी को लेकर फिक्र रहता था। पर शासन के माध्यम से सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देतें हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जो सहायता हम गरीबों को दे रहे है वह काफी सहरानीय कदम है।गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक जोड़ों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें 19 हजार रुपये उपहार सामग्री,1हजार चेक या ड्राफ्ट तथा 5 हजार रुपये वैवाहिक आयोजन में खर्च होंगे। विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़ों को मंगलसूत्र,चांदी की बिछिया, अलमारी,गद्दा,तकिया, चादर, चटाई, हाथ की घड़ी, थाली, कटोरी, चम्मच, गगरी, बाल्टी,चावल चम्मच, बर्तन जाली, कूकर, सड़सी, बेलन एवं चैकी, कढ़ाई, लोटा, गिलास, परात तथा भगोना इत्यादि वैवाहिक सामान दी गयी। इस दौरान बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल,नायब तहसीलदार रुपाली मेश्राम,नीलिमा भोई,महिला बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण सहित,पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *