समैया पागे/ बीजापुर। गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में षस्टम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव पं श्री राम शर्मा आचार्य जी के युग निर्माण योजना से प्रेरित होकर युग निर्माण कवि सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। विगत 22 फरवरी से 28 फरवरी तक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम नगर में जन भागीदारी से चल रहा है जिसके अंतर्गत वर्तमानस्थिति पर देशभक्ति, हास्य-व्यंग्य और आंचलिकता आधारित रचनाएं इस कार्यक्रम में श्रोताओं को सुनने को मिली । कार्यक्रम का आरम्भ स्थानीय कवि अमितेश तिवारी ने वीणा पाणि की वंदना गाकर किया । जगदलपुर से आए बस्तर पाति के सम्पादक और कला एवं साहित्य समाज के अध्यक्ष सनत सागर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और साथी वरिष्ठ कवि नरेन्द्र पाढ़ी ने बारी बारी हल्बी में हास्य रचना पढ़ी। बाबू बैरागी ने वीर रस पर ओजस्वी कविता पढ़कर तालियाँ बटोरी। गीदम से आई खुशबू कश्तूरी ने भगवान श्री राम पर और विशाल आवारा ने बस्तर की सौंदर्यता पर आधारित मधुर स्वर में गीत गाकर समा बाँध दिया। दंतेवाड़ा से आए अमित पूरब ने महंगाई पर तंज कस्ते हुए हँसाया तो स्थानीय रचनाकार गायत्री प्रवेश सिंह ठाकुर ने आज के भटकते युवाओं पर व्यंग्यात्मक और डा.राजकुमार टंडन ने आओ कुछ ऐसा काम करे, मिलकर युग निर्माण करें गीत से श्रोताओं का मन मोह लिया । कार्यक्रम के संयोजक पुरुषोत्तम चंद्राकर ने मनवा बीजापुर पर गीत गाकर बीजापुर की सुंदरता को बताया। मंच संचालक बीरा राजबाबू ‘प्रखर’ ने ‘चीन तेरी चालबाजी नही चलेगी’ गीत गाकर सबका दिल जीत लिया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के समाजसेवी,रक्तदाता समूह के संयोजक, बस्तर चेंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष, और माहेश्वरी,मारवाडी समाज के अध्यक्ष राजू गांधी और विशेष अथिति लालू राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष और जिला चिकित्सालय में सेवा दे रहे चिकित्सक भूपेन्द्र प्रसाद नैवेन्द्र ने माता गायत्री और गुरू देव,माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कार्यक्रम पश्चात सभी कवियों को युग निर्माणी काव्य अलंकरण प्रशस्ति पत्र और गुरुदेव का साहित्य भेंट कर सम्मानित किया । आगन्तुक अथितियों एवं कवियों का स्वागत प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला समन्वयक विजय बहादुर राजभर, व्यवस्थापक एवं न्यासी जयपाल सिंह राजपूत,वरिष्ठ परिजन एवं सहायक देवालय प्रबन्धक रामयश विश्वकर्मा, परिजन झाडी नागैया, युवा प्रकोष्ठ जिला प्रभारी सरजू भास्कर,परिव्राजक दम्पत्ति श्याम जी, कोतो यादव, समरत दीदी, खेमिन साहू ने किया। ट्रस्टी जे पी सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।
गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में संपन्न हुआ युग निर्माण कवि सम्मेलन
