प्रांतीय वॉच

नगर निगम की सफाई गैंग ने किया वार्ड के जाम नाला को क्लीन

Share this
  • कलेक्टर ने वॉर्डवासियो से कहा तुम्हारी समस्या मैं दूर करूंगा बस घर का कचरा रिक्सादीदी को ही देना
  • गीला और सूखा कचरा हरा और नीला डिब्बा में ही दें-महापौर
  • पार्षद निधि से नाली और निगम निधि से बनेगा सड़क-आशुतोष पांडेय
आशीष जायसवाल/रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ के महा सफाई अभियान चरण 2 के तहत आज वार्ड क्रमांक 33  मैं कलेक्टर,महापौर एवं आयुक्त ने सघन निरीक्षण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही पार्षद एवं वार्ड वासियों द्वारा बताए गए अन्य समस्याओं को भी ध्यान में रखकर निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
महा सफाई अभियान की आज की कड़ी में जिला कलेक्टर भीमसिंह महापौर जानकी काटजू आयुक्त आशुतोष पांडे
के नेतृत्व में निरीक्षण किए जहां वार्ड पार्षद नीलम रंजू संजय ने कांसीराम चौक से बंधनी नाला,एवम पूरे वार्ड का भ्रमण कराया। अभियान में शामिल सफाई गैंग ट्रैक्टर जेसीबी आदि संसाधन भी साथ रहकर सफाई कार्य को अंजाम देते हुए अभियान को गति प्रदान किए,कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान डोर टू डोर कचरा कलेक्शन रिक्शा आने की जानकारी तथा गीला एवम सूखा कचरा और यूजर चार्ज सभी दे रहे है या नही जानकारी ली, वार्ड को साफ सुथरा बताते हुए गीला सूखा कचरा के जागरूकता की कमी बताई,वही वार्ड में बड़े बड़े खाली प्लाट्स में कचरों की भरमार देखकर तत्काल सफाई और भूस्वामियों पर कार्यवाही करने निर्देशित किये,वार्ड के बुजुर्ग एवम अन्य ब्यक्ति राशन कार्ड,आवास,तथा निजी
समस्याओ हेतु भी आवेदन लेकर पहुँचे जिनके निराकरण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।अंत मे वार्ड अंतर्गत मणिकंचन केंद्र जाकर सेग्रिगेशन ,खाद पिट,गोबर और स्वच्छता दीदियों के संबंध में जानकारी ली।
आज के भ्रमण दौरान एस डी एम उर्वसा, नजूल अधिकारी आर आई,पटवारी समेत  एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल,लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार,एल्डरमेन चंद्रशेखर चौधरी,वसीम खान,कांग्रेस के प्रभारी मंत्री शाखा यादव,उपाध्यक्ष अमृत काट्जू,अजय खत्री,नगर निगम के ई ई नित्यानन्द उपाध्याय,स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,वाहन प्रभारी सूरज देवांगन,सब इंजीनियर राजेश पंडा,दिलीप,सहायक ग्रेड 2अमरजीत विर्दी,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सफाई दरोगा सुपरवाईजर उपस्थित रहे
जिला कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि वार्ड 33 में सफाई व्यवस्था अच्छी है घरों तक रिक्शा जा रहा है सभी लोग कचरा भी दे रहे हैं लेकिन बहुत सारे बड़े बड़े खाली स्थान है जहां पर लोग कचरा डाल रहे हैं आज पूरा सफाई कराया जाएगा ताकि भविष्य में उस पर लगाम लगाई जा सके और सभी से निवेदन है अपील है कि कचरा नगर निगम रिक्शा गाड़ी में दें गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बा में दें यहां पर एक नाला है जो बहुत दिन से जाम है उसको ब्लास्टिंग करवाके बनाया जाएगा ताकि वहां से पानी निकल सके वही उस मार्ग पर छोटी सी पुलिया की आवश्यकता है इसके अलावा हमाल लोगों ने सेड का मांग किया है उसको भी जगह देखकर बनवाया जाएगा ,विवादित अतिक्रमण जमीन नाला के पास है जहां बाउंड्री वाल और मकान बनाए जा रहे हैं उसे भी नपवा के हटाया जाएगा जहां फारेस्ट की जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया है जो कि आपराधिक कृत्य में आता है एफ आई आर भी कराया जाएगा और अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि वार्ड 33 में कलेक्टर सर के साथ निरीक्षण किए जनता ने नाले पर पुल मांग किया और नाला में जो पानी 10 साल से जाम हो गया है पानी आगे नहीं बढ़ रहा है उसे बनाने निर्देशित किया गया है नाला की सफाई आज के गैंग लगा कर कराया गया है रिक्शा घर घर तक पहुंच रहे हैं फिर भी लोग कचरा इधर-उधर फेंक रहे हैं इसलिए जनता से अपील है कि कचरा बाहर ना फेके वार्ड और घर स्वच्छ रखें सड़क व नाली की भी मांग की गई है जो निगम एवम पार्षद निधि से बनाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में आज वार्ड 33 का भ्रमण किये,गैंग द्वारा नाली एवम नाला सफाई कार्य जारी है। वार्ड के नाली पार्षद निधि से एवं गली में सड़क निगम निधि से किया जाएगा निगम अफसरों को नाला में पानी निकासी हेतु कांशी राम चौक पर लेबल चेक कर जानकारी देने एवं जल्द काम कराने निर्देशित किया गया है अवैध निर्माण करने वाले पर नजूल विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही किया जाएगा।पार्षद ने नाली और सड़क की मांग की है,नाली निगम द्वारा और सड़क पार्षद निधि से बनाई जाएगी।
वार्ड के पार्षद नीलम रंजू संजय ने बताया कि आज कलेक्टर सर,महापौर मैडम आयुक्त सर निगम अमला हमारे वार्ड में निरीक्षण के लिये आए थे वार्ड की समस्या बताएं बंधनी नाला में अतिक्रमण पुल में अवैध कब्जा बाउंड्री वाल को दिखाया गया खाली प्लाट में कचरा फेंक रहे हैं उसे दिखाया कलेक्टर सर ने आश्वासन दिया है कि जांच भी होगी और कार्यवाही भी होगी साफ सफाई बहुत अच्छी तरह से हो रही है तीन रिक्शा चलती है सफाई कर्मी भी आ रहे हैं 7 सफाई कर्मी में एक दो लोग छुट्टी में रहते हैं एक बीमार है इसलिए एक सफाई कर्मी दीदी की मांग की गई है
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *