दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत दर्रा भांठा में सोसाइटी के आसपास गंगाराम सतनामी के दो मवेशी रोड किनारे सड़क को पार कर रहे थे उसी समय तेज रफ्तार मैं वाहन आ रही थी जिसमें अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मवेशी की मौत और और दूसरा घायल है जिसमें ग्राम के लोगों में आक्रोश है उनके ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग है।।
अज्ञात कारणों से दो मवेशियों की मौत
