- गरियाबंद जिले में कोरोना ने रिवर्स सुविंग
यामिनी चंद्राकर/ छुरा : प्रदेश में फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है गरियाबंद जिले में कोरोना ने ली रिवर्स सुविंग 1 ही विभाग के 14 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित जिला प्रशासन हुआ फिर से सख्त कहा दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।वही गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक के छात्रों को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि अखिल चौबे द्वारा जिले में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए छात्रों को मास्क एवं विद्यालय को सैनिटाइजर का वितरण करते हुए कहा कि गरियाबंद जिले में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी आमद दे दी है जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए स्कूली बच्चों की सेफ्टी के लिए आज स्कूल पहुचकर स्कूल को सेनेटाइजर व स्कूली बच्चों को उनके द्वारा मुफ्त में सेनेटाइजर व मास्क बाटा गया उन्होंने बच्चों को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि थोड़ी से चूक इस महामारी को बढ़ाने में मदद करती है इसलिए खासकर बच्चों और बुजुर्गों इस ओर ध्यान देना आवश्यक है साथ ही उन्होंने बच्चों को सोशल डिस्टसिंग का पालन करने का निवेदन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नेमीचंद साहू एवं समस्त व्याख्याता गण श्री पी. के. मिश्रा, श्री व्ही. के. देवांगन, श्री पी.एस. ठाकुर, श्री टी.के. साहू,श्री के.पी. साहू,श्री कैलाश पटेल, सुश्री पूजा,श्रीमती परागा ध्रुव,श्री एस.के. पाण्डे,श्री एम. एस.मारकंडे सुश्री भारती बंजारे, सुश्री आरती बंजारे, श्रीमति संगीता यादव,सुश्री षष्टकीर्ती साहू,श्री देवशरण बघेल उपस्थित थे।