प्रांतीय वॉच

गौसेवा हेतु सहयोग राशि देने कलेक्टर समेत महापौर और आयुक्त आये सामने

Share this
  • संबलपुरी गौठान के गायों के देखभाल हेतु आर्थिक सहयोग जरूर करे : भीमसिंह
आशीष जायसवाल/रायगढ़। रायगढ़ शहरी गौठान संबलपुरी में शहर के आवारा घुमंतू पशुओ को ब्यवस्थापन करने के बाद अब उनके देखभाल के लिये शहरवासियों से गौसेवा के लिये आर्थिक सहयोग की अपील की जा रही है जिसमे स्वयं जिले के कलेक्टर,महापौर जानकी काट्जू,नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय,ने भी स्वइच्छा से सहयोग राशि प्रदान की है इन अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों से सहायता राशि नगर निगम के कर्मचारियों ने अलग अलग टीम बनाकर प्राप्त की।जिसमे कलेक्टर आवास जाकर एनयूएलएम से सोनाली मिश्रा सिटी मिशन मैनेजर,केदार पटेल सिटी मिशन मैनेजर,अमरजीत विर्दी,दीपक आचार्य पी आर ओ नगर निगम ने कि 2000 रुपए,तथा नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू के घर जाकर सोनाली मिश्रा और शशि पटेल ने गौसेवा हेतु 1500 साथ मे यूजर चार्ज 720 रुपए प्राप्त किये। वही निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय से 1100 रुपये अभिलेख शाखा स्थापना विभाग से अनिल बाजपेयी एवम धर्मेंद पांडेय ने प्राप्त की।उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है जो गौ सेवा अंतर्गत उन आवारा पशुओं के लिये सहायता देने का अवसर प्राप्त हुआ, जो कल तक शहरों में यहाँ वहाँ घूम घूम कर प्लास्टिक और कचरा और लोगो के धुत्कार खा रहे थे वैसे देखा जाए तो बेजुबान पशुओँ के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही थी जिससे राहत मिली।छतीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी अंतर्गत गौठान का निर्माण हुआ और आज शहर के सारे गाय बैल सुरक्षित और स्वछंद वातावरण में संबलपुरी गौठान में विचरण कर रहे है,कलेक्टर सहित आयुक्त एवम महापौर ने शहरवासियों से अपील की कि एक बार गौठान जाकर गायों की ब्यवस्था जरूर देखें,और स्वइच्छा से जो भी उन पशुओँ के लिये देना चाहे जरूर दें।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *