प्रांतीय वॉच

खूंखार नक्सली एरिया कमांडर सीताराम घसिया ने किया आत्म समर्पण

Share this
  • इनामी नक्सली ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण
  • छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में था एरिया कमांडर

आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के समीप भाकपा माओवादी एरिया कमांडर सीताराम घसिया ने आत्मसमर्पण किया है । सीताराम घसिया को पुलिस के द्वारा ₹45000 का इनाम रखा गया था। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली सीताराम घसिया 2003/04 नक्सली संगठन एमसीसी संगठन में शामिल हो गया जहां 2004 में चलगली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। लेकिन जेल से छूटने के बाद 2005 में नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों में अपने पत्नी देवंती के साथ शामिल हो गया। जहां भाकपा माओवादी स्टेट कमेटी सदस्य भीम कोडाकू एवं एरिया कमांडर सागर की मृत्यु के पश्चात संगठन द्वारा सीताराम घसिया को चलगली क्षेत्र का एरिया कमांडर एवं देवंती को डिप्टी कमांडर बनाया गया। जिससे क्षेत्र के साथ विभिन्न अपराधों में शामिल रहा।वही 2006 सीताराम घसिया स्टेट कमेटी सदस्य बड़ा विकास एवं अन्य द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी अजितेश सिंह के नेतृत्व में निकली गस्त पार्टी पर सोनहरा गोबरा जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर आईडी ब्लास्ट कर अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें निरीक्षक अजितेश सिंह के पीठ पर गोली लगने से घायल हुए। उस घटना के बाद से सीताराम आज तक फरार था जिसका कहीं पता नहीं चल रहा था। उसकी पत्नी देवंती को सनावल क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जो वर्तमान में अपने घर दहेजवार बलरामपुर निवासरत है। पुलिस ने सीताराम घसिया की तलाश शुरू की लेकिन आज दिनांक तक नहीं मिल पाया था पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना के बाद नक्सली झारखंड,बिहार, नेपाल ,चाईना बॉर्डर, गया था जहां एरिया कमांडर के रूप में काम करता था। आत्मसमर्पण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने नक्सलीयो से अपील की है कि मुख्यधारा से जुड़े।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *