प्रांतीय वॉच

हरदीभाठा में राज्यस्तरीय तीन दिवसीय मानस गान का विधिवत शुभारंभ

Share this
  • हजारों श्रध्दालुओं पहुचे मानस सम्मेलन में

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम हरदीभाठा मंे 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का शुभारंभ मानस मंच पर स्थापित भगवान श्री राम माता सीता हनुमान जी का विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया पश्चात् आज पहले दिन 8 मानस मंडलियो ंने सुन्दर प्रस्तुति देते हुए मानस गान प्रारंभ किया और इस मानस सम्मेलन में आस पास के ग्राम के हजारो लोग पहुचे सभी के लिए प्रसाद भंडारे की व्यवस्था किया गया है। हरदीभाठा मानस सम्मेलन के पहले दिन आज शुक्रवार को हरदीभाठा, भठगांव, नहानबिरी, गोबरा, घुटकू नवापारा, गरहाडीह, जोगीटीपा हरदी छुरा की प्रसिध्द मानस मंडलियों ने श्रीराम चरित मानस गान किया। मानस गान के शुभारंभ के अवसर पर आचार्य योगेश शर्मा ने कहा कि राम के चरित्र को जीवन में आत्मसात करना ही सच्ची राम भक्ति है भगवान श्री राम मर्यादा पुरूषोत्तम थे राम के जन्म से लेकर उनका पूरा जीवन माता पिता गुरू व बड़ो का सम्मान शालीनता, सरलता, सहजता में समर्पित रहा है श्रीराम चन्द्र भगवान के एक गुण को हम धारण करेंगें तो हमारा जीवन सार्थक हो पायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से समिति अध्यक्ष धनसाय सोनवानी, संरक्षक ग्राम के वरिष्ठ लालाराम पटेल, दीनदयाल पटेल, झगरूराम साहू, महेन्द्र पटेल, रामसाय निमर्लकर, राजकुमार सोनवानी, खुशीराम साहू, पंचम पटेल, जीवन पटेल, खगेश्वर साहू, रामजी साहू, लालाराम साहू, योगेश शर्मा, रमेश ठाकुर, महेश कश्यप, शालिक राम पटेल, गजेन्द्र यादव, नरेन्द्र साहू, यातिराम पटेल, डोमार पटेल, महेन्द्र पटेल, शेखर पटेल, जशवंत साहू, चैतन पटेल, दिनेश जगत, रूपेश साहू, पिताम्बर साहू, ईश्वर पटेल, केशव पटेल, जगदेव यादव, संतोष सेन, आदेश पटेल, सुन्दर निर्मलकर, राजू साहू, राजकुमार यादव, दिनबंधु निर्मलकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *