- बैंकों को शिविर लगाने कमिश्नर ने दिया निर्देश
आशीष जायसवाल/रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत बैंकों में विचाराधीन पथ विक्रेताओं के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही हेतु बैंक शाखाओं को शिविर लगाने निर्देश दिया है ज्ञात हो कि केंद्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि पीएम निधि योजना अंतर्गत ₹10000 लोन हेतु जिन वेंडरों ने आवेदन किया है और वह लंबित है उन प्रकरणों को नगर निगम अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एनयूएलएल सिटी मिशन मैनेजर केदार पटेल एवं सोनाली मिश्रा ने निगम आयुक्त को जानकारी प्रेषित कर बताया कि हितग्राही बैंकों में जाकर परेशान हो रहे हैं जिस पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ ने जिला कलेक्टर एवं राज्य कार्यालय सुडा के निर्देशानुसार सभी बैंकों की शाखाओं में आगामी तीन शनिवार को विशेष कैंप लगाकर समस्त लंबित एवं विचाराधीन प्रकरण स्वीकृति प्रदान करने पत्र प्रेषित की है निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि सभी स्ट्रीट वेंडर जिनका आवेदन लंबित है आगामी 3 शनिवार दिनांक 27 फरवरी शनिवार,6 मार्च शनिवार,13 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं सभीअधिकृत बैंकों में लंबित प्रकरणों की जानकारी बैंक शाखा एवं लीड बैंक मैनेजर को प्रेषित की जा चुकी है।

