कमलेश रजक/ मुंडा : आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रेरकों ने रोजगार की मांग को लेकर गुरुवार 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे को याद दिलाते हुए बलौदाबाजार दशहरा मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वही रैली निकालकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, पंचायत मंत्री, बलौदाबाजार जिला के चारों विधानसभा के विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही 10 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की बात कही गई जिसका संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी प्रेरक संघ का कहना है कि प्रदेश में प्रेरक पिछले 3 वर्ष से बेरोजगार हैं कांग्रेस सरकार ने अपनी घोषणा पत्र में अन्य विभाग में संविलियन कर रोजगार दिलाने की बात कही थी साथ ही मंत्री टी. एस.बाबा द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि हमारी सरकार बनने के बाद आपको जल्द नियमित रोजगार दिलाने के उपाय किए जाएंगे लेकिन प्रदेश सरकार आज 2 वर्ष से अधिक हो गए हैं रोजगार देने के बजाय सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं, बेरोजगार प्रेरक की लाचारी वह मांग को देखकर पक्ष के 27 विधायक एवं विपक्ष के 11 विधायक और मंत्रियों ने सरकार को जल्द रोजगार दिलाने का अनुशंसा पत्र लिखे हैं, जिसे देखकर संघर्षशील प्रेरक संघ द्वारा तय किया गया कि मुख्यमंत्री को विभिन्न विभाग द्वारा काजू, बादाम, लड्डू सब्जी से तौल रहे हैं तो वही गरीब प्रेरक मुख्यमंत्री के वजन के बराबर अपना खून समाज को दान करने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम चरण में रायपुर के बूढ़ा तालाब में 350 यूनिट ब्लड समाज में डोनेट करके पूरा कर चुके हैं तथा इस भयानक कोरोना काल के संकट में प्रेरक संघ के द्वारा 51 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग किया गया है लेकिन आज तक प्रेरक को सिर्फ सिर्फ निराशा ही मिली है।
धरना प्रदर्शन एवं रैली को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा, मीडिया प्रभारी घनश्याम कठोत्रे प्रदेश महामंत्री संतोष यादव, टीकेश साहू, कनक मन हरे, रामकुमार वर्मा, सुखदेव सेन, अमित वर्मा, साहेब लाल बंजारे, पुक राम कुर्रे, श्वेता वर्मा, सेल सेन, अंजू वर्मा, गिरजा शंकर चौहान दिलीप ध्रुव सहित जिला बलौदा बाजार के प्रेरक गण उपस्थित रहे।
प्रेरकों ने मांगा रोजगार, 10 दिनों में मांग पूरी नहीं हुआ तो करेंगे भूख हड़ताल
