प्रांतीय वॉच

“अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष का गुरुद्वारा में सम्मान समारोह “अल्पसंख्यको के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेदारी है : महेंद्र छाबड़ा

Share this

संतोष ठाकुर/ तखतपुर। छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा अल्प प्रवास पर तखतपुर पहुंचे। जहां सिख समाज उत्साहित होकर गुरु सिंघ सभा में उन्हें सिरोपा भेंट कर तखतपुर समाज की तरफ से सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अपने सम्मान से अभिभूत होकर महेंद्र सिंह छाबड़ा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका जीवन भर पार्टी के प्रति ईमानदारी से सेवा करने का प्रतिफल है। जो एक सामान्य से कार्यकर्ता को प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा इतना बड़ा सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यको के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। जिसका भी बखूबी निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन गुरुचरण सिंह बग्गा ने किया। इस अवसर पर गुरु सिंघ सभा प्रधान कुलवंत सिंह हूरा, पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, गुरुचरण सिंह बग्गा ,मनजीत सिंह खनूजा, गुरुदयाल सिंह हूरा, सुरेंद्र पाल खुराना, उपेंद्र खुराना ,जसपाल खुराना ,गुलजीत खुराना, बृजपाल सिंह हूरा, आत्मजीत सिंह मक्कड़ ,रमन पाल सिंह हूरा ,नरेंद्र सलूजा सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *