जानिसार अख्तर/ लखनपुर। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुहपुटरा में 21 फरवरी दिन रविवार की रात 8 बजे से 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पुहपुटरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी जो 21 फरवरी दिन रविवार की रात लगभग 8:00 बजे परिवार जनों को बिना बताए कहीं चली गई है रात लगभग 8:00 बजे किशोरी के पिता घर पहुंचे तो किशोरी घर पर नहीं थी। जिसके बाद किशोरी के परिजनों के द्वारा किशोरी की पतासाजी की गई परंतु किशोरी का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद किशोरी के पिता ने लखनपुर थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए किशोरी के पतासाजी में जुटी है।
- ← खूंखार नक्सली एरिया कमांडर सीताराम घसिया ने किया आत्म समर्पण
- भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष बनी श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक →