- विभाग ने साफ सफाई के नाम पर दर्जनों हरे भरे पेड़ पौधों को काटा
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। वन विभाग की निष्क्रियता के चलते लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत बड़े-बड़े जंगल आज ठूठ में तब्दील हो चुके हैं। तो कहीं कब्जा धारियों के द्वारा वन भूमि पर कब्जा कर लिया गया हैं। कुछ ऐसा ही मामला वन विभाग के लापरवाही के कारण वनकर्मि निवास परिसर में अंदर पेड़ों की कटाई का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के मुताबिक वन परीक्षेत्र अंतर्गत लखनपुर नगर पंचायत पैलेस रोड वार्ड नं 06 स्थित वन कर्मी निवास परिसर के अंदर बड़े-बड़े पेड़ों को काटकर गिराया गया है। तो वही परिसर के अंदर लगे सागौन के पेड़ों को चारों तरफ से कुल्हाड़ी मारकर सुखने के लिए छोड़ दिया गया है जो कि आज नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ताज्जुब की बात तो यह है की वनकर्मि निवास परिसर में वन कर्मियों के रहने के बावजूद पेड़ों को काटकर छोड़ना तथा परिसर के अंदर सागौन के बड़े-बड़े पेड़ों को कुल्हाड़ी मारकर सूखने के लिए छोड़ दिया जाना समझ के परे हैं।जब वनकर्मी आवास परिसर के अंदर पेड़ सुरक्षित नही तो सहज ही अंदाजा लागया जा सकता है की वन परीक्षेत्र के जंगल कैसे सुरक्षित रहेंगे। तो वही दूसरा मामला फैलपुर जंगल का है जहां साफ सफाई के नाम पर वन विभाग के द्वारा हरे भरे दर्जनों पेड़ को काटा गया है।वैसे तो आप लोगों ने कई बार लकड़ी तस्करों तथा कब्जा धारियों के द्वारा पेड़ पौधों की कटाई पढ़ी व सुनी होगी। परंतु वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम फैलपुर में कुछ इससे ही विपरीत मामला सामने आया है जहां वन विभाग के द्वारा ही साफ सफाई के नाम पर दर्जनों हरे पेड़ों पौधों की कटाई कर दी गई है। मामला लखनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत फ़ैलपुर के जंगल मे वन विभाग की ओर से आवर्ती चरॉई योजना के अंतर्गत गौठान का निर्माण कराया गया है। जिसमे डबरी निर्माण कार्य कराया गया है। डबरी निर्माण कार्य कराने उपरांत डबरी निर्माण कार्य के भीतर व बाहर के चारों ओर वन विभाग के द्वारा ही साफ सफाई के नाम पर दर्जनों हरे भरे पेड़ों पौधों की कटाई की गई है। विभागीय लापरवाही के कारण चैनपुर में बने गौठान से चंद कदमों की दूरी में पेड़ों की कटाई की गई है ।
लखनपुर वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी
वन कर्मी परिसर में पेड़ कटाई के संबंध में लखनपुर वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मौका जांच कर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी उच्च अधिकारियों से जैसा दिशा निर्देश मिलेगा उचित कार्रवाई की जाएगी। तो वही डबरी निर्माण कार्य के अंदर कटे पेड़ों के संबंध बताया गया कि साफ-सफाई के दौरान कट बैक ऑपरेशन के तहत पेड़ पौधों की कटाई हुई है।

