प्रांतीय वॉच

डिजिटल फ्रॉड से बचनें विषेश विषेशज्ञों ने व्याख्यान में दी जानकारी

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू कॉलेज में वर्तमान में घटित डिजिटल फ्राड के साथ ही आकर्शक बचत योजना के संबंध में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में भारतीय स्टेट बैंक में पदस्थ सहायक प्रबंधक ज्वेल जोसफ व कैषियर एन मनोज ने डिजिटल फ्राड के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विशय विषेशज्ञ एन मनोज ने डिजिटल फ्राड के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अपनें बैंक खाता के संबंध में किसी भी तरह की ओटीपी की जानकारी अन्य व्यक्तियों के साथ साझा न करें। मोबाइल फोन से किसी भी तरह की जानकारी किसी भी व्यक्ति द्वारा मांगी जाने पर न दे। बैंक कभी भी अपने उपभोक्ताओं से इस तरह की जानकारी मोबाइल से नही मांगता। वर्तमान समय में बैंक द्वारा ऑनलाइन सुविधाओं के विस्तार के साथ ही डिजिटल जागरूकता की आवष्यकता बढ़ गई है। मोबाइल से प्राप्त अज्ञात लिंक को क्लिक करने से भी बचना चाहिए। विशय विषेशज्ञ ने आगे बताया कि अपने एटीएम से संबंधित जानकारी भी गोपनीय रखा जाना आवष्यक है। एंड्राइड मोबाइल में अनेक तरह के मैसज जैसे बीमा, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, आदि सबंधी आते है, इन मैसेज को खोलने समय सावधानी बरती जानी चाहिए। व्याख्यान के द्वितीय सत्र में एसबीआई के सहायक प्रबंधक ज्वेल जोसेफ ने आकर्शक बचत योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज की बचत कल की जरूरत होती है। बैंक की लघु बचत योजनाआंे से मिलने वाले लाभ के अलावा एसआईपी, म्यूचल फंड के आकर्शक बचतों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *