महेन्द्र सिंह/कुकदा : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री टी.आर कंवर के पर्यवेक्षण मे थाना क्षेत्र के गांवो में जन चैपाल लगाने थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। दिशा निर्देदेश अनुसा विगत दिनों में ग्राम कुकदा में थाना प्रभारी बसंत बघेल द्वारा जन चैपाल लगाया गया जिसमें डिप्टी रेंजर,सरपंच,उप सरपंच, पंचायत सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक उपस्थित थे। ग्रामीणो को महिला संबंधी अपराध, यातायात, सड़क दुर्घटना संबधी नियमो की विस्तारपुर्वक जानकारी दी गई, जन चैपाल में ग्रामीणों द्वारा महुआ शराब बनाने बेचने वालो को समझाईस देकर नही मानने वालों पर कार्यवाही करने तथा पुलिस पेट्रोलिंग करने की मांग किये है। वन विभाग से मजदूरी नही मिलने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने, निराश्रित पेंशन ,रोजगार गारंटी में किये कार्य का पैसा नही मिलने, की शिकायत किये हैं जिनका उपस्थित कर्मचारियों को अवगत कराकर निराकरण करना बताया गया है।
थाना पाण्डुका द्वारा ग्राम कुकदा में जन चैपाल लगाया गया
