- झोपड़ी नुमा बाजार शेड मे पुलिस अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणो की समस्या दिये सुझाव
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 34 किमी दूर ग्राम जुगाड़ के साप्ताहिक बाजार में पुलिस द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश अनुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जन चौपाल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर द्वारा इस जन चौपाल कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को जुंगाड़ साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना में समस्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया बाजार में पहुंचंे सभी व्यापारियों को विभिन्न विषयों पर जानकारी देते हुए उनसे आवश्यक फीडबैक लिया गया एवं अपराधो के रोकथाम के लिये जानकारी देते हुए सुरक्षित वातावरण का निर्माण करने अपील किया गया। थाना पालीखंड जुगाड़ के थाना प्रभारी एएसआई टीकाराम ध्रुव, एससी भोजराम जितलहरी, आरक्षक रवि सिदार, वीरेंद्र निषाद, गोविंदा दीवान द्वारा जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे पायलीखंड, जांगड़ा, कुर्रूभाटा, बरगांव, डुमरपड़ाव, देवझर अमली, करलाझर नागेश, तौरंेंगा, कोदोमाली, बेसराझर, नारीपानी, डूमरघाट, कवरआमा के महिला एवं पुरूषो को जन चौपाल के माध्यम से बारी बारी से घरेलू हिंसा, नाबालिग बालिकाओं के ऊपर घटित अपराधों के संबंध में, महिला सुरक्षा एवं अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करते जागरूक किया गया। जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे बुजुर्ग महिलाएं श्रीमती सावित्री बाई, श्रीमती बुधियारिन बाई, राधाबाई ध्रुव, धनवती विश्वकर्मा, जयाबाई ध्रुव, जमुना बाई ने पुलिस अधिकारियो को मौखिक रूप से बताया गया कि उन्हे वर्ष 2020 दशहरा से निराश्रित पेंशन नहीं मिला है जिसके कारण वे परेशान है जिसकी शिकायत करने के बाद भी पेंशन नही मिली है वहीं पुलिस अधिकारियों ने बारी बारी से लगभग 80 लोगो से शिकायत और सुझाव लिये गये। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेमदास कश्यप, दुर्योधन यादव, भरत कश्यप, लोकेश कश्यप, भूषण प्रसाद चौबे, घनश्याम ध्रुव कालू निषाद, यशवंत निषाद, दिलीप नागेश, मानसिंह यादव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।