प्रांतीय वॉच

प्रेरक पंचायत संघ ने नियमितीकरण की मांग को लेकर दिया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Share this
  • रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

प्रकाश नाग/ केशकाल : छत्तीसगढ़ संघर्षशील प्रेरक पंचायत संघ के आदेशानुसार कोंडागांव प्रेरक पंचायत संघ द्वारा आज अपनी नियमितीकरण की मांग की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के उद्देश्य से रावनभाठा मैदान में एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन देते हुए रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। साथ ही जल्द से जल्द मांगें पूरी न होने पर 8 मार्च से जिलास्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

इस विषय पर प्रेरक पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष सम्पत सेठिया ने बताया कि आज केशकाल के रावण भाठा मैदान में हमने एकदिवसीय सांकेतिक धरना व रैली प्रदर्शन किया है। जिसमे हमारा मुख्य उद्देश्य है कि पिछली सरकार ने वर्ष 2018 में हमारे पद को समाप्त कर हमें बेरोजगार कर दिया गया था। वहीं कांग्रेस सरकार ने चुनावी जनघोषणा पत्र में हमे पुनः रोजगार देने का वादा किया गया था। पिछले दो वर्षों से हम सरकार से आस लगाए बैठे हैं लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा हमारी ओर ध्यान नही दिया गया है न ही रोजगार देने को लेकर कोई पहल की गई है। आज हमने सोई हुई भूपेश सरकार को जगाने के लिए एकदिवसीय सांकेतिक धरना व रैली प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से केशकाल विधायक संतराम नेताम व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करती तो आगामी 8 मार्च से जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदेही सरकार की होगी।

प्रेरक संघ की सदस्य विनीता देवांगन ने बताया कि चूंकि वर्ष 2018 से हम बेरोजगार हैं जिसके चलते हमें अपना जीवन यापन करने में आर्थिक के साथ साथ मानसिक रूप से भी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। हमारा सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमें नियमित किया जाए ताकि हम भी सरकार के निर्देशानुसार कार्य करें और प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *