मनोज शर्मा/रतनपुर : मोटर साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस खेत में जा घुसी और पलट गई शिव बस सर्विस की बस क्रमाक सीजी 10-g-1676 कोरबा से सवारी भर बिलासपुर की ओर जा रही थी बस बक्साही के पास पहुंची थी कि अचानक बस के सामने खरसेना निवासी शिवशंकर आ गया जिसको बचाने की कोशिश में चालक ने बस खेत की ओर मोड़ दिया ओर बस पलट गया इस हादसे में शिवशंकर को हल्की चोट आयी है वहीं बस में सवार कुछ यात्रियों को को भी हल्की चोट आयी है जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है वहीं हादसे के कुछ समय बाद बस को क्रेन की मदद से निकाल लिया गया है।।
मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस खेत में पलटा, कुछ यात्रियों को आई मामूली चोट
