देश दुनिया वॉच

फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ : मुंगेली में कॉलेज छात्र, जशपुर में 2 स्कूल टीचर पॉजिटिव मिलीं; छत्तीसगढ़ में 10 दिन में मिले 2581 संक्रमित, 35 मौतें

Share this

बिलासपुर/ दुर्ग/जशपुर/मुंगेली : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब मुंगेली के साइंस कॉलेज में MSc का छात्र और जशपुर के नारायणपुर शासकीय हाई स्कूल की दो टीचर पॉजिटिव मिली हैं। इसके बाद कॉलेज को 27 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। वहीं नारायणपुर स्कूल में मिली दोनों टीचरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब स्कूल स्टाफ और बच्चों का टेस्ट कराया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में 10 दिनों में कोरोना संक्रमण की स्थिति

जशपुर में एंटीजन टेस्ट में टीचर संक्रमित मिली थी। इसके बाद उसके साथ ही टीचर की जांच की गई तो वह भी पॉजिटिव आई। प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद से राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल, सूरजपुर के शासकीय विद्यालय और अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में स्टूडेंट्स और स्टाफ संक्रमित मिल चुके हैं। एक दिन पहले ही और बिलासपुर के तखतपुर पाली स्थित हाईस्कूल में 3 छात्राएं संक्रमित मिली थीं। हालांकि सैनिक स्कूल अभी तक खोला नहीं गया था।

बिलासपुर में 15 फरवरी को 21497 मरीज थे, 24 फरवरी को 21639 हो गए
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद मास्क के लिए चौक-चौराहों पर चेकिंग और जुर्माना लगाना गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 10 दिनों में प्रदेश में 2581 संक्रमित मिले हैं, जबकि 35 मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले बिलासपुर में 15 फरवरी को 21497 मरीज थे, 24 फरवरी तक इनकी संख्या बढ़कर 21639 हो गई।

दुर्ग में 559 मरीज, 4 मौत और राजनांदगांव में 123 केस, 3 मौतें
प्रदेश में मिली इन संक्रमित मरीजों की संख्या में अकेले बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के ही 830 केस हैं और 7 मरीजों ने दम तोड़ा है। बिलासपुर में 10 दिने 148, दुर्ग 559 मरीज, 4 मौतें और राजनांदगांव में 123 केस और 3 मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का यह आंकड़ा प्रदेश में 3813 पर पहुंच गया है। वहीं बिलासपुर में 274, दुर्ग में 635 और राजनांदगांव में 185 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *