रायपुर : भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केंद्र राजनांदगांव द्वारा आज आकांक्षा मेंटली हैंडिकैप्ड स्पेशल स्कूल नगर निगम बिरगांव रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में 42 विशेष बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
एडीआईपी स्कीम के तहत इस स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को श्रवण यंत्र, ब्रेल किट ,एम एस आई ई डी किट और व्हीलचेयर प्रदाय किया गया। इन सहायक उपकरणों के रखरखाव एवं उसकी उपयोगिता के बारे में पालकों और बच्चों को भी बताया गया।
सीआरसी राजनंादगांव के स्पीच थेरेपिस्ट श्री गजेंद्र कुमार साहू ने आयोजित कार्यक्रम में किरण एम एच आर एच टोल फ्री नंबर 18005 990019 के बारे में दिव्यांगजन, पालकगण और सभी विशेष शिक्षकों एवं मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों को बताया गया। यह भी बताया गया कि ऑनलाइन पुनर्वास कैसे किया जाता है। इस अवसर पर प्रसादी कुमार महतो विशेष शिक्षक ,श्रीमती बी पदमा ,भूपेश, पीयूष, स्पेशल स्कूल के स्टाफ एवं पालकगण उपस्थित थे।