प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांट्रेक्टर एसोसिएशन संघ की चार सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रर्दशन

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांट्रेक्टर एसोसिएशन संघ के आव्हान पर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में चार सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया जा रहा है। वहीं कांकेर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेड रोड़ शीतला मंदिर के सामने कांट्रेक्टर एसोसिएशन संघ कांकेर द्वारा एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया  जिसमें कांट्रेक्टर एसोसिएशन संघ कांकेर जिले के समस्त ठेकेदार उपस्थित होकर धरना प्रर्दशन में शामिल हुए हैl और उन्होंने बताया कि यह गौण खनिज रॉयल्टी की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजपत्र में प्रकाशित करें एवं बाजार दर के द्वारा निर्माण ठेकेदारों को जो कटौती की जा रही है जो कि व्यवहारिक नहीं है और लोक निर्माण विभाग में निर्माण कार्यों को रखरखाव हेतु 5 वर्ष की समय सीमा निर्धारित की गई है एवं जल संसाधन विभाग में 10 वर्षों की रखरखाव एनीकट बांध डैम 10 वर्ष रखी गई है जो पूर्णता व्यवहारिक नहीं है जिसे संशोधित किया जावे वही निर्माण विभाग में त्रिपाठी चेकिंग की शर्तें निर्माण कार्यों में लागू की गई प्रदेश के निर्माण ठेकेदारों की चेकिंग की शर्तें मंजूर है परंतु चेकिंग की समय सीमा निर्धारित कर एवं निर्माण विभाग में जो ठेकेदारों के भुगतान 5% राशि एवं पी जी की राशि की कटौती की जाती है हमारी शासन से अनुरोध है कि अतिरिक्त सुरक्षा निधि की राशि को थर्ड पार्टी चेकिंग में आना अनिवार्य किया जावे वही चौथी मांग है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस श्रेणी पंजीयन चालू की गई है जिसमें बेरोजगार नवयुवकों को इस श्रेणी में पंजीयन कराने 1 वर्ष में ब्लॉक स्तर ₹5000000 तक की निर्माण करने की पात्रता होगी हम सभी ठेकेदार शासन के निर्णय का स्वागत करते हैं तथा प्रदेश के ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले निर्माण कार्यों में निविदा प्रणाली लागू की जावे जिसमें इस रेडी बेरोजगार नवयुवकों एवं ठेकेदारों को कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सके ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *