बी. रामू/ किरंदुल। किरंदुल-लौहनगरी किरंदुल में 24 फरवरी दिन बुधवार को श्री श्री बालाजी कल्याण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।बता दें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेलुगु कल्चरल एसोसिएशन द्वारा 11वीं बालाजी कल्याण महोत्सव का आयोजन धूम धाम के साथ मनाया गया साथ ही कोविड दिशा निर्देशों के बीच श्री बालाजी महाराज की पूजा अर्चना सम्पन्न की गई।जिसके बाद शाम 06:30 बजे राघव मंदिर परिसर से बैंक चौक,आईबीपी पेट्रोल पंप,डीएवी स्कूल होते हुए तेलुगु कल्चरल भवन तक शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें कोविड नियमों का पालन करते हुए लोग नाचते गाते शोभायात्रा में सम्मलित हुए। श्री श्री बालाजी कल्याण महोत्सव तेलगू कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष गणपत नायडू एवं सचिव गोविंद राजू ने बताया कि प्रातः 06 बजे से पूजा प्रारम्भ की गई जिसमें विश्वक्षेनापूजा,पुण्यह वाचनाम, मंडप आवाहनम,मंगला साँसन्नम,थीर्धा प्रसादम पूजा की गई जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
किरंदुल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बालाजी कल्याण महोत्सव
