किरीट ठक्कर/ गरियाबंद। जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत फूलकर्रा की 30 से 40 महिलायें , गांव में आवास , राशन और पेंशन की मांग लेकर जिला मुख्यालय पहुंची। ग्राम स्वास्थ्य समिति फूलकर्रा की इन महिलाओं ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की मांग की , महिलाओं ने बताया कि सिर्फ नवम्बर माह तक का राशन हमें मिला है उसके बाद राशन नही मिलने की वजह से हमें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ गीता , त्रिवेणी बाई , राधाबाई, रूखमणी, भागबति , राधिका बाई ने कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए बताया कि हमें विधवा हुये पांच वर्ष हो गये है किंतु हमें पेंशन नही मिल रहा , ग्राम पंचायत में कई बार इसके लिए हमने आवेदन दिया है किंतु ध्यान नहीं दिया जाता। हम सभी काफी गरीब परिवार से है ,घर के मुखिया के नही रहने से हमें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। सुखराम , राधाबाई , देवबाई , रामकुंवर आदि ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग कलेक्टर से की है। प्रधानमंत्री आवास की मांग भी फूलकर्रा के बहुत से ग्रामीणों ने की है।
आवास पेंशन और राशन की मांग लेकर पहुंची ग्राम फूलकर्रा की महिलायें
