प्रांतीय वॉच

कोसरिया यादव समाज द्वारा मैनपुर में वार्षिक बैठक का आयोजन पदाधिकारियों का किया गया चयन

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित यादव समाज भवन में आज बुधवार को बड़े कोसरिया यादव समाज भाठीगढ राज सर्कल मैनपुर का वार्षिक बैठक आहुत कर यादव समाज के पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया । इस वार्षिक बैठक में यादव समाज द्वारा नये पदाधिकारियों का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक गेंदु यादव, अध्यक्ष सुखराम यादव, उपाध्यक्ष दयाराम यादव, सचिव ठाकुर राम यादव, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, सलाहकार संतु राम यादव, बेल सिंग यादव को चुना गया। संरक्षक गेंदु यादव को समाज सेवा एवं समाज के द्वारा समाज को आगे बढ़ाने का काम व मजबूती प्रदान करने में जो काम किया है जिसको देखते हुए समाज के सदस्यों के द्वारा पुनः संरक्षक के रूप में जवाबदारी दिया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक गेंदु यादव ने कहा की समाज ने जो मुझे समाज सेवक का अवसर दिया है उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा। सामाजिक चर्चा के दौरान यादव समाज द्वारा समाज हित में प्रस्ताव पारित करते हुए दशगात्र में मिष्ठान भोजन पूर्णता बंद करने केवल समाज को सादा भोजन ही खिलाने निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजकुमार यादव, एतवारू यादव, गणेश यादव, अमर सिंह यादव, मोटू यादव, शालिकराम यादव, चिंटू राम यादव, किशन यादव, महिला प्रमुख, रेखा यादव, भागवती यादव, सोनमती यादव, प्रमिला यादव, रजनी यादव, एवं यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *