प्रांतीय वॉच

अवैध मुरूम उत्खनन से फुलझर घाटी की पहाड़ी खाई में हो रहा है तब्दील

Share this
  • मुख्य मार्ग किनारे बेधड़क चल रहा अवैध खनन का काम विभाग को नही है खबर

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 5 किमी दूर मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग के किनारे फूलझर घाटी की पहाड़ी राजस्व वन भूमि पर अवैध मुरूम उत्खनन का कार्य लगातार किया जा रहा है जिससे फुलझर धाटी धीरे धीरे खाई मे तब्दील हो रहा है जिसकी खबर विभाग के आला अधिकारियों को नही है। इस स्थल पर राजस्व भूमि में बकायदा मशीन लगाकर मजदूरों के माध्यम से मुरूम मिट्टी की खुदाई के साथ ही गिट्टी का भी उत्खनन धड़ल्ले से जारी है अवैध उत्खनन से एक और जहां फुलझर घाटी की पहाड़ी खाई नुमा गड्ढे में तब्दील हो रहा है वहीं दूसरी ओर हरे-भरे विशालकाय वृक्षों पर भी उत्खन्न का खतरा मंडराने लगा है मुरूम मिट्टी खुदाई के कारण बड़े वृक्षों को जड़ से आसपास की मिट्टी गायब हो चुकी है जिससे मामूली हवा में भी वृक्षों के धराशाई होने की संभावना बनी हुई है वही मवेशियों के लिए भी यह खाई नुमा गढडा खतरा बना हुआ है। देवभोग मैनपुर नेशनल मुख्य मार्ग एनएच 130 मे फूलझर घाटी के समीप पहाड़ियों की याद दुर्दशा देख लोगों में भी रोष देखा जा रहा है बताया जा रहा है इस अवैध उत्खनन में तस्कर दिन-रात खुदाई कर अपने निजी काम का मोहताज बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है मैनपुर मुख्यालय से लगे इलाके के मुख्य मार्ग में मुरूम मिटटी के अवैध दोहन के बावजूद विभाग की चुप्पी से नागरिकों ने सवाल उठाए हैं नागरिकों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही अवैध खनिज तस्कर वह ख्वाब हो गए हैं और जहां मर्जी वहां उत्खनन कर हरे-भरे जंगल और पहाड़ियों को समतल मैदान व खाई में परिवर्तित कर रहे है। वहीं वन क्षेत्र से लगे होने के कारण वन विभाग द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है विशाल हरे भरे पेड़ मुरूम उत्खनन के चलते सूख कर धरासायी हो रहे है जबकि वन विभाग के अफसर लगातार वन क्षेत्रो की चौकसी करने का दावा करती है लेकिन वन व वनभूमि को नुकसान पहुुचाने वाले तत्वो पर कार्यवाही करना समझ से परे है। ग्रामीणों का कहना है कि फुलझर घाटी में राजस्व वनभूमि पर लगातार अवैध खनन जारी है जिसपर कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नही किया गया है अवैध खनन से जंगल क्षेत्र को नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना है और इसी क्षेत्र मे मवेशियों को चराने ले जाया जाता है इस बीच मवेशी कई बार इस खाई मे फिसलकर गिर चुके है और घायल भी हो चुके है। ग्रामीणो ने अवैध मुरूम उत्खनन की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर के समक्ष करने की बात कह रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *