प्रांतीय वॉच

ग्राहक सेवा केन्द्र में मनमानी, आधार कार्ड बनाने व सुधार के नाम पर वसूले जा रहे सौ से दो सौ रुपए

Share this
  • सरपंच सहित ग्रामीणों ने की तहसीलदार से सिकायत

पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : कसडोल विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत असनींद से आधार कार्ड बनाने व आधार सुधार के नाम पर ग्राहकों से अधिक रुपए वसूले जाने का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ जहां केंद्र एवं राज्य सरकारें भ्रष्टाचार को रोकने नए नए तरीके अपना रही हैं वहीं दूसरी तरफ केंद्र संचालकों द्वारा मनमानी पूर्वक एक सौ से दो सौ रुपए तक वसूली जा रही है। इस तरह संचालकों द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए कमाई का जरिया बनाए जा रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए लोक सेवा केन्द्रों को जिम्मेदारी दी गई है किन्तु केंद्र संचालक मनमानी पर उतर आए हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत असनींद से से आया है, जिसकी सिकायत सरपंच सहित ग्रामीणों ने कसडोल तहसीलदार से सिकायत की है कि ग्राम असनींद निवासी दयाराम जायसवाल एवं तुलसी जायसवाल ने ग्राम पंचायत अस नींद के नाम से आई डी बनवाकर आधार केंद्र संचालित कर रहे हैं। इस तरह उसी आई डी से कसडोल में भी उनके द्वारा आधार केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां शासन द्वारा निर्धारित दर से इतर ग्राहकों से नियम विरुद्ध मनमानी पूर्वक अधिक रुपए वसूला जा रहा है। एक तो शासन द्वारा निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थान (कसडोल) में आधार केंद्र संचालित किया जा रहा है उसके बावजूद मनमानी पूर्वक ग्राहकों से अधिक रुपए लिया जाना समझ से परे है। फिलहाल इसकी सिकायत सरपंच रामचन्द्र ध्रुव, जागेश्वर पटेल एवं महेश्वर प्रसाद ने तहसीलदार कसडोल से की है। इस पर क्या कार्रवाई होती है? यह तो बाद में ही पता चलेगा। बहरहाल अभी आधार कार्ड बनाने व सुधार के नाम पर भ्रष्टाचार जारी है।

आधार केंद्र संचालक द्वारा निर्धारित दर से अधिक रुपए लेने की सिकायत हमारे द्वारा कसडोल तहसीलदार से की गई है, जो सही है। कार्रवाई नहीं होने पर उच्चाधिकारियों से सिकायत की जावेगी।
रामचन्द्र ध्रुव
सरपंच ग्राम पंचायत असनींद

हमारे द्वारा ग्राहकों से किसी भी तरह से अधिक रुपए नहीं लिया जा रहा है। कार्यालय में बोर्ड लगाया गया है जिस पर निर्धारित दर स्पष्ट रूप से अंकित है। हमारे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ही उचित जगहों पर कार्य किया जा रहा है। हम पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।
दयाराम जायसवाल
आधार केंद्र संचालक

इस संबंध में तहसीलदार इंदिरा मिश्रा से मोबाईल फोन से संपर्क किया गया, किन्तु काल रिसीव नहीं करने से बात नहीं हो सकी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *