रायपुर वॉच

ढाई लाख रु. के गबन के आरोपी को पकड़ने आई अंडमान पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी, अब रायपुर में दूसरी FIR

Share this

रायपुर : रायपुर में ढाई लाख रुपए के गबन के आरोप में पकड़ने आई अंडमान पुलिस की हिरासत से एक आरोपी फरार हो गया। इस बाद अंडमान पुलिस ने रायपुर में भी एक FIR दर्ज कराई है। बलौदा बाजार के रवान गांव के पटेलपारा निवासी इस व्यक्ति पर अंडमान के एक होटल में 2.5 लाख रुपए के गबन का आरोप है। अब रायपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि राम कुमार साहू अंडमान के एक होटल में मैनेजर था। वहां उसे रखने के लिए 2.5 लाख रुपए मिले थे, जिसे लेकर वह घर भाग आया। होटल मालिक ने दक्षिण अंडमान के अबरडीन थाने में मामला दर्ज कराया। जांच में उसके छत्तीसगढ़ भाग आने का पता चला। उसके बाद दक्षिण अंडमान के पहारगांव के उपनिरीक्षक मोहम्मद रफीक और वरिष्ठ आरक्षक अरविंद कुमार केरकेट्टा 13 फरवरी को बलौदा बाजार पहुंचे थे।

स्थानीय पुलिस की मदद से उन लोगों ने 15 फरवरी की सुबह 7 बजे उसको गिरफ्तार किया। स्थानीय मजिस्ट्रेट की अदालत से 10 दिनों की ट्रांजिट रिमांड लेकर अंडमान पुलिस के दोनों कर्मचारी उसे रायपुर लाए। यहां MMI नारायणा अस्पताल में आरोपी का कोविड टेस्ट कराया गया। RTPCR टेस्ट का रेजल्ट अगले दिन मिलने वाला था इसलिए अस्पताल के पास ही लालपुर के अन्नपूर्णा गेस्टहाउस में कमरा लेकर रुक गये। मंगलवार की दोपहर को कोविड टेस्ट का परिणाम आ गया। खाना खाने के बाद दोनों पुलिस कर्मी रेलवे स्टेशन जाने के लिए बैग पैक कर रहे थे। उसी बीच आरोपी चुपचाप बाहर निकला और दरवाजे की कुंडी बंद कर दिया।

रिसेप्सन पर फोन कर खुलवाया दरवाजा

कमरे में बंद पुलिस कर्मियों ने शोर मचाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। उसके बाद गेस्ट हाउस के रिसेप्सन पर फोन कर दरवाजा खुलवाया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन लोगों ने दौड़-भाग कर आसपास तलाशने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के बाद अंडमान पुलिस के उप निरीक्षक ने टिकरापारा थाने में FIR करा दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *