प्रांतीय वॉच

मुंडा में जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू 

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडा मे कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य के सुपुत्र अरूज़ वर्मा एवं पुत्रवधु श्रीमती सीमा वर्मा को प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति के अवसर पर आयोजित नामकरण संस्कार एवं  जन्मोत्सव कार्यक्रम में  संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू पहुंचकर शुभ आशीर्वाद प्रदान किये एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही परिजनों एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात किये। इस  इस अवसर पर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता यादव जनपद सदस्य, युवती वर्मा जनपद सदस्य इंद्राणी वर्मा जनपद सदस्य देवीलाल बार्वे प्रताप डहरिया मृत्युंजय वर्मा अभिषेक पांडे अनिल खूंटे सरपंच बरदा रामलाल पैकरा सरपंच चिचिरदा योगेश वर्मा धर्मेंद्र खूंटे ओमप्रकाश प्रभुवा लालाराम वर्मा नरेंद्र वर्मा रज्जु वर्मा त्रिभुवन वर्मा चक्र सुदर्शन वर्मा राम करण वर्मा, घुरवा प्रसाद वर्मा रुद्र शंकर वर्मा सुमेर वर्मा शिवकुमार वर्मा केमल वर्मा पंचराम मुकेश रघुराम तोश कुमार गोलू वर्मा अशोक कुमार नोहर दुलारू रामप्रसाद साहू एवं परिजन तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *