यामिनी चंद्राकर/ छुरा/गरियाबंद : विहिप ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताए कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा १५ जनवरी २०२१ से २७ फरवरी २०२१ तक निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । उसी के अनुपालन में दिल्ली के मंगोलपुरी के कार्यकर्ता श्री रिंकु शर्मा भी अन्य रामभक्तो के साथ निधि संग्रह अभियान के लिए प्रतिदिन जा रहा था । मौहल्ले के मुस्लिम युवकों द्वारा उसको बार बार श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के निधि समर्पण अभियान में कार्य न करने के लिए धमकाया जा रहा था । जिसकी शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओ ने संबंधित थाने में की किंतु कोई कार्यवाही नही की गई । दिनांक १० फरवरी २०२१ को रिंकू शर्मा अपने भाई के साथ निधि संग्रह करके घर आया था फिर रात्रि १० बजे मोहल्ले के मुस्लिम जेहादियो ने संगठित होकर घर में घुसकर रिंकू और उसके परिवार पर हमला कर दिया । हमले में गैस सिलेंडर द्वारा विस्फोट कर पूरे परिवार की हत्या का भी प्रयास किया गया । उसके बाद मौका पाकर रिंकू शर्मा की पीठ में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से आहत होकर विहिप के प्रदेश के पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी के दिशानिर्देश में विहिप बजरंग दल छुरा प्रखंड ने छुरा थाने में ज्ञापन सौपकर रिंकू शर्मा को न्याय दिलाने की मांग किये हैं । इस मौके पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष मेष नंदन पांडेय, अक्षत तिवारी, रामशरण पुरैना, दुर्गेश देवांगन , दीपक दीवान , गुड्डू , बेदु निर्मलकर , डिगेश ठाकुर , समेत विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
रिंकू शर्मा व उनके परिवार को न्याय दिलाने विहिप बजरंग दल छुरा प्रखंड ने सौपा ज्ञापन
