प्रांतीय वॉच

छिन्दगढ़ के किसानों की मुश्किलें हुई आसान

Share this
  • मंत्री कवासी लखमा ने दी छिंदगढ़ वासियों को सौगात
  • जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का किया उद्घाटन
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सुकमा जिला अन्तर्गत विकासखंड छिंदगढ़ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर बैंक का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री लखमा ने कहा कि लंबे समय से छिन्दगढ़ वासियों के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में सहकारी बैंक के संचालन की मांग की जा रही थी। सुकमा जिले में सबसे ज्यादा धान छिंदगढ़ विकासखण्ड में उत्पादन किया जाता है। जिन्हें राशि जमा एवं आहरण के लिए सुकमा जाना पड़ता था जिसमें परेशानी होती थी। ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ में सहकारी बैंक खुलने से 59 ग्राम पंचयत के ग्रामीणों को सुविधा होगी इसके साथ ही छिंदगढ़ विकासखंड अन्तर्गत पंजीकृत 5731 किसान जिला सहकारी बैंक के माध्यम से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्हें विक्रय की गई धान की राशि आहरण के लिए सुकमा जिला सहकारी बैंक पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आगामी वर्षों में तोंगपाल में भी जिला सहकारी बैंक खोलने की बात कही।  ग्रामीणों की मांग को सुनते हुए मंत्री श्री लखमा ने आज क्षेत्रवासियों को सहकारी बैंक की सुविधा उपलब्ध करा ही दी। अब छिंदगढ़ वासियों को बैंक संबंधी किसी भी कार्य के लिए जिला मुख्यालय सुकमा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अब वे सरलता से छिंदगढ़ में ही अपना पेंशन, मजदूरी भुगतान, राशि जमा एवं आहरण सहित बैंक संबंधी अन्य कार्य कर शासन की योजनाओं का लाभ पा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सुकमा जिला में अब तक 5 सहकारी बैंक कोंटा, एर्राबोर, फूलबगड़ी, गादिरास और सुकमा जिला मुख्यालय में संचालित हो रही है। अब इसमें छिंदगढ़ विकासखंड का भी नाम जुड़ गया है। बढ़ते हुए सहकारी बैंक की संख्या से जिलेवासियों को निश्चित ही लाभ मिल रहा है। शासन द्वारा अब मनरेगा मजदूरी, पेंशन भुगतान सहित विभिन्न योजनाओं की राशि सीधा हितग्राहियों के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जाता है। नवीन जिला सहकारी बैंक के खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी जिससे जिले के विकास की गति में वृद्धि होगी।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, अध्यक्ष जनपद पंचायत छिंदगढ़ श्रीमती देवली बाई नाग, सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, एसपी श्री के एल ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *