- कक्षा 6,7,8 एवं 9वी के बच्चों के लिए निखार कार्यक्रम
अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर की समग्र शिक्षा अभियान और ट्रांसफार्म स्कूल्स के संयुक्त प्रयास से राज्य के स्कूली बच्चों के दक्षता संवर्धन के लिए निखार कार्यक्रम द्वारा उपचारात्मक शिक्षण किया जा रहा है। जिला स्रोत पुरुष व्याख्याता ओम प्रकाश सेन ने बताया कि राज्य के दस आकांक्षी जिलों को चयनित कर कक्षा छठवीं से नौवीं के बच्चों में अधिगम आधारित दक्षता संवर्धन के लिए चार विषय हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान पर उपचारात्मक शिक्षण निखार कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा है। इसके लिए विकासखंड कांकेर अंतर्गत विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्राचार्य का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला डाइट कांकेर में रखा गया। प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ बसंत पंचमी मनाते हुए सरस्वती माता की छाया चित्र पर पूजन, वंदन और दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण की रूपरेखा बताते हुए विकसित संसाधनों का उद्देश्य शिक्षकों के माध्यम से बच्चों में दक्षता वर्धन कर अधिगम स्तर को बढ़ाने निखार फ्रेमवर्क को बताया गया। कार्यक्रम के अतिथि एस के सूर्यवंशी उप संचालक डाइट प्राचार्य डाइट ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों के मार्गदर्शन से विभिन्न रचनाओं पर आधारित गतिविधियों का अभ्यास करा कर निखार पाठ्यक्रम में दिए आधारभूत बातों के माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाएं। प्राचार्य रोशन वर्मा और एसके तिवारी ने अपने पूर्व अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को विषय में आने वाली छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित कर उनके समस्याओं और सहयोग की भावना के साथ उपचारात्मक शिक्षण का कार्य करने कहा ।प्रधानाध्यापक सुरेश चंद श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति पर संस्था प्रमुखों का मार्गदर्शन करते हुए पाठ्यक्रम अधिगम और पाठ्येत्तर संसाधनों के साथ शिक्षा नीति में नियम निर्धारित तथ्यों पर अध्यापन को सुगम और विकासशील बनाने की बात कही। निखार प्रशिक्षण उन्मुखीकरण में प्रशिक्षण देने चारों विषय के लिए विशेषज्ञ दल का चयन किया गया है इसमें हिंदी विषय के लिए भूषण जैन व्याख्याता उमावि कन्हारपुरी। विज्ञान विषय के लिए मास्टर ट्रेनर हेमंत उइके शिक्षक उमावि कोकपुर, लीलाधर कौशिक शिक्षक उमावि मांदरी, रनिता राय व्याख्याता उमावि सिदेसर। गणित विषय के लिए ओम प्रकाश सेन व्याख्याता उमावि धनेलीकन्हार, दिनेश सिन्हा व्याख्याता उमावि कोदागांव, दीनदयाल ध्रुव शिक्षक माध्यमिक शाला डोमाहर्रा। अंग्रेजी विषय के लिए अमित राठौर शिक्षक माध्यमिक शाला जवाहर वार्ड ,शीतला प्रसाद पांडे शिक्षक कन्याश्रम सिंगारभाट, चंद्रशेखर साहू व्याख्याता उमावि पीढापाल है। विषय विशेषज्ञ दल के द्वारा निखार फ्रेमवर्क को स्पष्ट करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों, कियान्वयन की योजना, प्रशिक्षण एवं संसाधन, मूल्यांकन के प्रमुख चरणों में बेसलाइन दो दिवस, फाउंडेशन कैंप अट्ठारह दिवस जिनमें प्रतिदिन 40 मिनट की 4 कालखंड, सपोर्टिंग लर्निंग फेस 15 दिवस और एंड लाइन एसेसमेंट दो दिवस का आयोजित होगा ।गाइडलाइंस फॉर इंप्लीमेंटेशन स्टेप, ओरियंटेशन एंड कैपेसिटी बिल्डिंग, फाउंडेशन कैंप बेसलाइन के माध्यम से बच्चों की योग्यता का निर्धारण एवं उपचारात्मक शिक्षण किया जाएगा। बच्चों का ऑनलाइन मूल्यांकन चार स्तर पर आयोजित की जा रही है जिनमें पहले स्तर पर कक्षा एक से तीन, दूसरे स्तर पर चार से पांच, तीसरे स्तर पर 6 ,7 व 8 कक्षा के पूर्व ज्ञान आधारित प्रश्नों का समावेश है ।चौथे लेवल पर वर्तमान कक्षा आधारित स्तर के प्रश्न पूछे पूछे जाएंगे। 3638 एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य समन्वयक भूषण सिन्हा, जिला प्रशिक्षण प्रभारी एपीसी दिनेश नाग, पंकज श्रीवास्तव उपसंचालक एसके सूर्यवंशी डाइट प्राचार्य विषय विशेषज्ञ ओम प्रकाश सेन ,दिनेश सिन्हा, दीनदयाल ध्रुव, शीतला प्रसाद पांडे, लीलाधर कौशिक, हेमंत उइके,रनिता राय, भूषण जैन, चंद्रशेखर साहू, अमित राठौर और विकासखंड के प्रधानाध्यापक प्राचार्य उपस्थित रहे।