तापस सन्याल/ भिलाई : शंकराचार्य महाविद्यालय में एन.सी.सी. के कैडेटों के द्वारा एण्टी ड्रग्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिए मनाया गया। यह नाटक गोद-ग्राम खपरी में किया गया। इस नाटक का उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त कराने का है। नशे से लोगों की मृत्यु तक हो जाती है और यह कितना हानिकारक है, इसे नाटक के द्वारा गोद-ग्राम खपरी में लोगों को जागरूक करने के लिये किया गया। महाविद्यालय के निर्देशक व प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि एण्टी ड्रग से लोगों को मुक्त कराना है। इससे जीवन को बचाया जा सकता है। परिवार को बचाया जा सकता है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि एण्टी ड्रग के सेवन से जीवन नष्ट हो जाता है। अतः इसको बचाने का प्रयास करना चाहिए। इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिए एन.सी.सी. के कैडेटों की सराहना की और इस तरह के कार्य करते रहने के लिए प्रेरणा दी गई। इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. कृष्ण जीबोन मंडल एवं श्रीमती उज्जवला भोंसले का योगदान था।
शंकराचार्य महाविद्यालय में एण्टी ड्रग्स दिवस नुक्कड़ नाटक के द्वारा मनाया गया
