जानिसार अख्तर/ लखनपुर। ग्राम पंचायत गोरता में जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे 16 टीमो ने भाग लिया था जिसमे अच्छे खेल का पर्दशन करते हुए फाईनल मुकाबले में अम्बिकापुर एंव सुरजपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमे अम्बिकापुर की टीम विजय रही विजेता टीम को 11 हाजार एंव सिल्ड़ द्वितीय पुरस्कार 6 हाजार व सिल्ड तृतीय पुरस्कार 2 हाजार व सिल्ड अन्य और इनाम भी मुख्य अतिथियो के द्वारा दिया गया समापन अवसर पर सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु सिंह ने अपने उद्बोधन में दोनो टीमों के खेलाड़ियो को बधाई देते हुए कहा की खेल से ही लोगों आपसी प्रेम सद्भाव एव टीम भावना का संचार होता है खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम एंव क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक फहराये यही कामना की ग्राम के संरपच उपसरपच एंव जनपद सदस्यों की मांग को भी जल्द जल्द पुरा करने की बात कही इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह देव , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता , जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव , श्री मति रेवती सिंह जिला अध्यक्ष महिला क्राग्रेस ग्रामीण , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र सिंह देव , शैलेन्द्र गुप्ता, रमेश जायसवाल, नरेन्द्र पाण्डेय, गप्पु खान , इरशाद खान नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधी , मोजीब खान , सुजीत गुप्ता , मुकेश सिंह उपसरपंच , जगरोपन यादव ‘ धर्मेन्द्र कुमार झारिया , अमित बारी सहोदरी उईके संरपच, परमीला राजवाडे जनपद सदस्य ,पंच सहीत आयोजक टीम कृष्णा राजवाड़े ग्राम वासी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजुद रहे।
ग्राम पंचायत गोरता में जिला स्तरीय बाँलीबाल प्रतियोगिता में अम्बिकापुर बनी

