प्रांतीय वॉच

गणेश अध्यक्ष शत्रुहन उपाध्यक्ष सतनामी समाज के ब्लॉक बलौदा बाजार निर्वचित हुए

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बलौदा बाजार के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश कार्यालय से नियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब टंडन ,प्रदेश सहसचिव विनोद भारती संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव विजय कुर्रे,अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र,रंजीत गायकवाड एवं बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष नरेंद्र बंजारे,संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे,भागवत भारती कोषाध्यक्ष युवा जिला के समाज प्रमुखों की उपस्थिति में निर्वाचन कराया गया 265 मतदाताओं में 209 लोगों ने मताधिकार का उपयोग किए जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष गणेशप्रसाद बघेल 156 मत पाकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए शेष पद आपसी सहमति से चुना गया जिसमें उपाध्यक्ष शत्रुहनलाल बंजारे ,उपाध्यक्ष महिला श्रीमती सावनबाई फत्ते बघेल, सचिव गुहतराम महेश्वरी, कोषाध्यक्ष गजाधर कुर्रे ,सह सचिव ननकूराम कुर्रे, कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ, पूनाउराम डहरिया,अशोक मांडले,किशन बंजारे नंद कुमार मल्होत्रा ,इंद्र कुमार कोसले, केदारनाथ डहरिया,निर्वाचित हुए सभी पदाधिकारियों को चुनाव प्रभारी द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया । देवीलाल बार्वे,प्रताप डहरिया,पूर्व जिला सचिव प्रगतिशील छग सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ सुशील बंजारे ,डेरहा डहरिया, बनवारी बार्वे,धर्मेन्द्र खूंटे,मैनेजर डहरिया  सुरेश कोसले,गिरीश मधुकर धर्मेंद्र अनंत, ओमप्रकाश गायकवाड़, सुरेंद्र बघेल,महेन्द्र डहरिया, नरेन्द्र डहरिया अजय बार्वे,संतोष कुर्रे, विनोदअनंत महेश कुर्रे, महादेव कोसले संगीत कठोत्रे,विजय गोयल दिनेश चेलक,रामावतार कुर्रे आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *