प्रांतीय वॉच

विश्रामपुरी में हुई त्रीदिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का समापन

Share this
  • गांव के 70 वरिष्ठ जानो को सम्मानित कर कार्यक्रम को किया को संपन्न
प्रकाश नाग/ विश्रामपुरी/केशकाल : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्रामपुरी में राज्यस्तरीय त्रीदिवसीय मानसगान टिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस मानसगान में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से मंडलिया शामिल हुए । आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम से पूर्व व समापन के दिन गांव के 70 महिला पुरुष बुजुर्गों को सम्मान किया गया ।
आपको बता दें कि विश्रामपुरी में आयोजित यह त्रिदिवसीय मानसगान प्रतियोगिता 12 फरवरी से 14 फरवरी  तक स्व. महेश बघेल ( भूतपूर्व विधायक ) और स्व. गणेश नायक के प्रेरणास्त्रोत पर यहा आयोजन किया गया इस मानसगान प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 30 मंडलिया भगवान श्रीराम कथा की अमृत गाथा सन्तों के श्रीमुख से जनमानस तक पहुंचाने के लिए अंचल की सुप्रसिद्ध मंडलियां शामिल हुए । तीन दिनों तक पूरा गांव राममय हो गया साथ ही दानदाताओ के द्वारा तीन दिनों तक माता कौशल्या भोजनालय में भण्डारा का आयोजन किया गया जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दोपहर और शाम का भोजन प्रसाद ग्रहण करते थे ।
कार्यक्रम से एक दिन पूर्व गांव में भव्य कलश यात्रा निकाल कर भगवान श्रीराम के जयकारा के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय बुजुर्गों व वरिष्ठ जनो को मंच पर श्रीफल और साल से सम्मानित करते हुए उनसे आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी तरह समापन में भी फिर से सभी बुजुर्गों का सम्मानित किया गया ।
उक्त मानसगान प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम जयशंकर मानस परिवार चिखली खुटगांव, द्वितीय बस्तरिया मानस मंडली गम्हरी, तृतीय हरेरामा हरे कृष्णा मानस परिवार गरणजीडीही (विश्रामपुरी), चतुर्थ श्रीराम मानस परिवार मोतिमपुर धमतरी व पंचम स्थान मां शारदा मानस परिवार नारायणपुर इसी तरह महिला मानस मंडलियों में प्रथम प्रज्ञा बालिका मानस परिवार धमतरी , द्वितीय जय परमेश्वरी बालिका मानस परिवार कोटेरा बालोद, गीता संदेश बालिका मानस मंडली बहोरनभेड़ी अंबागढ़ चौकी, चतुर्थ आराधना बालिका मानस परिवार बालोद, गायत्री बालिका मानस परिवार मारंगपुरी को पुरुस्कार दिया गया ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन दो बजे रात्रि तक भगवान राम जी के भक्ति भाव में सैकड़ों की संख्या में लोग सुनने पहुचे थे और सभी लोग कार्यक्रम के दौरान झूम उठे पूरी रात भगवान श्रीराम का जय जयकारा से गूंजती रही । कार्यक्रम के अंत में आयोजक समिति के द्वारा लक्की ड्रॉ भी रखा गया जहां विजेता प्रतिभागी को चांदी का सिक्का और नगद राशि दिया गया । इस लक्की ड्रॉ में कुल 5 महिला एवं पांच पुरुष विजेता प्राप्त हुए सभी को रामायण के साथ अन्य पुरस्कार भी दिया गया । इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *