पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : उदंती सीतानदी राजापडाव, मजदूर, किसान संघर्ष समिति के मुखियाओ द्वारा आज सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को ज्ञापन सौंपते हुए मांगो को पूरा करने मांग किया गया है। एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए समिति के संचालक दलसू राम मरकाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांति मरकाम ने बताया कि उदंती सीतानदी क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण करने का अधिकार दिया जावे तेंदूपत्ता प्रति सैकड़ा 500 रूपये,ं बूटा कटाई की दर 400 रूपयें बढ़ाई जावे अभ्यारण क्षेत्र के गांवों में भी तेंदूपत्ता फड़ खोलने एवं कार्ड अनिवार्य रूप से बनाई जावे, मुंशी, चेकर, प्रबंधक, बोरा भर्ती सहित तेंदूपत्ता के कार्यों में शामिल सभी लोग स्थानीय हो फड़ मुंशियो का मानदेय प्रति मानक बोरा 150 रूपयें एवं वनोपज क्रय विक्रय का अधिकार दिया जावे, तेंदूपत्ता संग्रहण, भुगतान बोनस, दुर्घटना का सही मुआवजा पंचायतों के माध्यम से नगदी दिया जावे, तेंदूपत्ता संग्रहण करते समय जानवरों एवं अन्य कारणों से मृत्यु होने पर मुआवजा राशि 6,50000 घायल होने पर 4,50000 मामूली घायल होने पर 60,000 रूपयें दिया जावे, वनों के संरक्षण संवर्धन की दिशा में वन प्रबंधन समिति को पूर्ण जिम्मेदारी दिया जावे, वन उपज का सही मूल्य बढ़ाई जावे। क्षेत्र के ग्रामीण मुखियाओं ने बताया कि अगर शासन प्रशासन द्वारा हमारी मूल मांग के निराकरण नहीं होने पर 22.02.2021 को जिला कलेक्टर गरियाबंद कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से समिति के संचालक दलसू राम मरकाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांति मरकाम, सरपंच सुनील मरकाम, कृष्ण कुमार नेताम, अजय नेताम, कैलाश नेताम, कृष्णा बाई मरकाम, रमूला बाई मरकाम, सखाराम मरकाम मुख्य रूप से शामिल रहे।
- ← पैर दर्द से परेशान नाबालिग ने तनाव के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर मे पसरा मातम
- एसडीएम की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लगवाए कोविड वैक्सीन का टीका →