बिलासपुर : कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने राहत भरा एक और कदम बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान रेलवे की ओर से बताया गया कि कोरबा, चिरमिरी, डोंगरगढ़ खंड के लिए 7 दिनों में 13 और ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। वहीं स्पेशल ट्रेनों में अधिक किराये और वरिष्ठ नागरिकों समेत कई श्रेणी के यात्रियों को मिलने वाली छूट को रद्द किए जाने के मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।
पैसेंजर व लोकल ट्रेनें न चलाने और स्पेशल ट्रेनों में अधिक किराया वसूलने को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई है। इस पर सोमवार को चीफ जस्टिस पीवी रामचंद्र मेमन और जस्टिस पीपी साहू की खंडपीठ में सुनवाई हुई। अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई के दौरान रेलवे की ओर से मौजूद अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्षेत्र में 52 ट्रेनें प्रारंभ की जा चुकी हैं।
अंबिकापुर, महासमुंद, रायगढ़ खंड पर भी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग
वहीं याचिकाकर्ता सुदीप श्रीवास्तव की ओर से बताया गया कि प्रस्तावित ट्रेनों के चलने के बावजूद अंबिकापुर, रायगढ़ और महासमुंद जैसे प्रमुख शहरों के लिए कोई ट्रेन नहीं हैं। ऐसे में इन सभी जगहों पर भी तुरंत पैसेंजर और लोकल ट्रेन चलाई जाए। याचिकाकर्ता की ओर से स्पेशल ट्रेनों के नाम पर अधिक किराया वसूली और सामान्य को स्पेशल के नाम से चलाए जाने पर भी आदेश चाहा। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगले सप्ताह का समय दिया है।