प्रांतीय वॉच

सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर खेत बनाते जे सी बी जब्त

Share this
  • छूरा तहसीलदार कुसुम प्रधान लगातार  जारी है अवैध कब्जा करने वालो पर कार्यवाही
यामिनी चंद्राकर/ छूरा : गरियाबन्द जिले के छूरा तहसील में अवैध कब्जाधारियों पर छूरा तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान द्वारा लगातार कार्यवाही से अंचल सहित क्षेत्र के भूमाफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है। मामला छूरा तहसील के अंतर्गत ग्राम डूमरडीह का है जहा 14 तारीख को सन्तराम पिता सुकालू राम द्वारा डूमरडीह के शासकीय भूमि खसरा न-35 पर जे सी बी मशीन लगाकार शासकीय भूमि पर खेत बना रहा था। मामले की जानकारी छूरा तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान को मिलते ही दलबल के साथ ग्राम डूमरडीह पहुचने पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहे आरोपी द्वारा अधिकारियों को देखकर जे सी बी मशीन को झाड़ियों के पीछे छुपाया गया था जिसे तहसीलदार छूरा द्वारा मौके जब्ती की कार्यवाही की गई। जे सी बी क्रमांक CG10DA 3501 जिसका वाहन मालिक बल्लार सिंह बोरियाझर निवासी बताया गया।उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी छूरा तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत पंडरीपानी में शासकिय भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगो के विरूद्ध जमीन खाली कराते हुए राजस्व भू सहिंता के तहत कार्यवाही की गई थी जिसको लेकर छूरा तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान को छूरा से हटाने के लिये क्षेत्र के कुछ लोगो द्वारा जिला कलेक्टर व राजस्व मंत्री तक को पत्र लिखा गया था ताकि तहसीलदार के तबादले के बाद भू माफियाओ का धंधा फिर से पहले की तरह आसानी से चल सके। इस सम्बंध में छूरा तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि शासकिय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो को बख्शा नही जाएगा उनके द्वारा आगे भी ऐसे प्रकरणों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *