प्रांतीय वॉच

जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यो को मूर्तरूप दिया जाएगा : महापौर

Share this

तापस सन्याल/दुर्ग : महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले एव पार्षद बिजेन्द्र भारद्वाज के साथ  मठपारा गया नगर  कचहरी वार्ड, शिवपारा वार्ड, बघेरा पदमनाभपुर कातुलबोर्ड में पहुंच कर पार्षदों से सौजन्य मुलाकत कर उनके वार्डो में किये   जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली ।  उन्होंने पार्षदों से उनके वार्डों में विकास के लिए बजट पर चर्चा कर सुझाव भी लिए । नरेंद्र बंजारे, शिवेंद्र परिहार, कमल देवांगन,काशीराम कोसरे, श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा, चंद्रशेखर चन्द्राकर, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, बिजेन्द्र भारद्वाज,.मनीष साहू, श्रीमती चमेली साहू,पार्षद कुमारी साहू,सतीश देवांगन,अजीत वैध से बजट पर चर्चा किये । पार्षदों ने महापौर को अपने–अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत कराये ।  महापौर ने वार्डों में   सड़क नाली सफाई एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया । महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि वार्डों में लगातार जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यो मूर्तरूप देने के लिए भ्रमण किया जा रहा है । वार्ड पार्षद एव वार्ड की जनताओ से मुलाकात कर सुझाव ले रहे है। भ्रमण के दौरान एल्डरमेन अजय गुप्ता,सह अभियंता जगदीश केशरवानी,स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एव अन्य उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *