- बड़ी संख्या में शामिल हुए नगरवासी, शहीदों को किया याद
संदीप दीक्षित/ दंतेवाड़ा /बचेली : 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को आज नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के द्वारा नगर में मुख्य घड़ी चौक में दीप प्रज्वलित कर श्रधांजलि दी गयी इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोगों,पुलिस विभाग के अधिकारी,एनएमडीसी के अधिकारी, कर्मचारी,सीआरपीएफ कमांडेंट सहित युवाओ ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर शहीद जवानों को दीप जलाकर श्रधांजलि अर्पित की एवं अंत मे उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनिट का मौन भी धारण किया गया। इस मौके पर नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डीएम सोनी, प्रदेश सह सचिव नफीस कुरेशी,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष किरण भदौरिया,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष राहुल सेन,जिला अध्यक्ष कपिल दुग्गड़,युवा जिला अध्यक्ष प्रियांशु सिंह की उपस्थिति रही।