प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा सरकार के जनघोषणा पत्र में किये गए वादों व अन्य मांगों को लेकर सोमवार को केशकाल रावणभाठा मैदान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए नगर में रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। साथ ही आगामी 19 फरवरी को जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गयी है।
ये हैं मुख्य मांगें-
केशकाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती खेवन कश्यप ने बताया कि आज हमारे द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में हमारी मुख्य मांग है कि शिक्षाकर्मी जो पहले पंचायत के अधीन थे, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनके लिए नीति निर्धारित कर उन्हें शासकीय कर्मचारी बनाया गया है, इसी तरह प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी न्यूनतम 11000 रुपए मानदेय स्वीकृति की जाए। कांग्रेस सरकार द्वारा अपने चुनावी जन घोषणापत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन करने की घोषणा की गई थी लेकिन 2 वर्ष पूरा होने के बाद भी अधूरे वादों को पूरा करने समेत अन्य कई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन व रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की ब्लॉक महामंत्री वनलता शिंदे ने बताया कि 19 फरवरी से तृतीय चरण में संघ द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय में रैली व प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी मांग पूरी नही की जाती हैं तो चतुर्थ चरण में 5 मार्च को प्रांतीय मुख्यालय रायपुर में प्रांतीय रैली व महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौपे जाएगा।