प्रांतीय वॉच

सरकार के मुंह फेरने से आहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन

Share this
टीकम निषाद/ देवभोग। सरकार के आने से पहले कांग्रेस पार्टी कर्मचारी संघ युवा बेरोजगार सहित अधिकांश वर्ग के लिए कुछ ना कुछ मनमोहिनी वादा क्या रहा। लेकिन 2 वर्ष बीतने के बाद भी उन वादों पर भूपेश सरकार खरी नहीं उतर पा रही है। तभी सचिव संघ पटवारी संघ के अलावा अन्य के आंदोलन का सामना  सरकार को करना पढ़ रहा है। और अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने भी सरकार खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के निर्देशानुसार आज ब्लॉक के  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  एवं सहायिका ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महिला बाल विकास विभाग के सचिव के नाम ज्ञापन सौंपने के साथ साफ-साफ चेतावनी भी दिया है। कि आगामी 18 फरवरी तक मांग पूरा नहीं किया जाता तो 19 फरवरी से जिला एवं प्रदेश स्तर पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा ।क्योंकि आंगनबाड़ियों द्वारा समान कार्य करने के बाद भी कांग्रेस सरकार में न्याय नहीं मिल पा रहा है। शिक्षाकर्मी की तुलना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को भी शासकीय कर्मचारी घोषित करने 11000 का मानदेय स्वीकृत करने के अलावा आंगनबाड़ियों के लिए ड्रेस कोड सुपरवाइजर पर भी लागू करने के साथ कपड़ा धुलाई का भत्ता देने एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन करने जैसे 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया ।सबसे पहले आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता सामुदायिक भवन पर धरना प्रदर्शन की तत्पश्चात रैली निकालकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।इस बीच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ ब्लॉक अध्यक्ष अंबिका बघेल ने कहा कि शासन द्वारा संचालित अधिकांश योजनाओं को अपने कंधे पर रखकर क्रियान्वयन कर रहे हैं। बावजूद इसके अब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को न्याय नहीं मिल पाया है। अब कांग्रेस सरकार से पूरी उम्मीद है । कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *