यामिनी चंद्राकर/ छूरा : अविभाजित मध्यप्रदेश के राजनीतिक गुरु मध्यप्रदेश के 3 बार के मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करने वाले जनप्रिय नेता छतीसगढ़ के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल का पुण्यतिथि का कार्यक्रम राजधानी स्थित महादेव घाट में रखा गया था।छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल के पुण्यतिथि में शामिल होने प्रदेश से बड़ी संख्या में उनके समर्थक रायपुर स्थित महादेवघाट पहुच कर विनम्र श्रधांजलि अर्पित की पंडित श्यामाचरण शुक्ल ने अपनी पूरी जिंदगी जनता के सेवा करने में गुजार दिया उन्होंने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए खासकर राजिम क्षेत्र के विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजना संचालित की साथ ही राजिम विधानसभा क्षेत्र से उन्हें काफी लगाव था तभी तो वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए जब भी रायपुर आते थे तो राजिम क्षेत्र जरूर आते थे स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल क्षेत्र के किसानों की समृद्धि के लिए कई डेम का निर्माण कराया आज राजिम विधानसभा क्षेत्र धान लहलहा रहे है ये स्वर्गीय श्यामाचरण जी की ही देन है वे शसक्त राजनेता थे। राजधनी स्थित रावघाट में स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण जी के श्रधांजलि कार्यक्रम में प्रदेश भर से उनके समर्थक पहुचकर नमन करते हुए श्रधांजलि अर्पित की।इस कार्यक्रम में छतीसगढ़ शासन के प्रथम पंचायत मंत्री राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, रायपुर के युवा महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा,पूर्व कार्यवाहक महापौर मनोज कंदोई,संकल्प मिश्रा, कुणाल शुक्ला ,छूरा के युवा नेता अधिवक्ता कांग्रेस स्पोर्ट सेल के प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित के साथ बड़ी संख्या के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व: पंडित श्यामाचरण शुक्ल के पुण्यतिथि में शामिल हुए आकाश दीक्षित
