पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरज कुमार साहू की अगुवाई में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर में आज सोमवार को जनपद पंचायत सीईओ नरसिंह ध्रुव, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा एवं अन्य समस्त राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव, जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने कोविड-19 टीकाकरण की कोविशील्ड वैक्सीन लगवाए। टीका लगाने के पश्चात एसडीएम सुरज कुमार साहू ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है यह पूरी तरह सुरक्षित है उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी पंजीकृत हितग्राही अधिकारी एवं कर्मचारी तत्परता से कोविड-19 की वैक्सीन लगवाएं। आज अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एसडीएम सुरज कुमार साहू ने सर्वप्रथम कोविशिल्ड वैक्सीन स्वयं लगवाया। वैक्सीन लगाने के उपरांत मामूली फीवर जी मिचलाना चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते हैं, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है सभी पंजीकृत हितग्राही जिनका नाम कोविन पोर्टल पर अपलोड है वे कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए समय पर उपस्थित हो सकते है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव ने कहा कि विकासखंड मैनपुर में सर्वप्रथम हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया गया है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी -कर्मचारी, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता- सहायिका एवं ग्राम में उपस्थित मितानिन शामिल है पश्चात राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का पंजीकरण करके उनका टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंह ध्रुव, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक गणेश सोनी, खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी मुकेश साहू, विकास द्विवेदी, राजकुूमार धुर्वा, दुलेन्द्र नागेश, पोखराज पटेल तथा राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- ← अभ्यारण्य क्षेत्र के रहवासियो ने मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- जनता से जुड़ाव के लिए जन आंदोलन जरूरी: शिवरतन शर्मा →