क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share this

राजशेखर नायर/ नगरी। पीड़िता थाना नगरी क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 12 वी की छात्रा है अज्ञातआरोपी द्वारा दिनांक 24/05/20 से पीड़िता से रॉंग नंबर के जरिये मोबाइल से बात चीत कर जान पहचान बनाकर दोस्ती कर लिया गया था अपने प्रेमजाल में फंसाकर अज्ञात आरोपी द्वारा पीड़िता को जबरदस्ती उकसाकर पीड़िता का अश्लील नग्न वीडियो व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया था फिर धोखे से आरोपी पीड़िता के स्कूल के व्हाट्सएप्प ग्रुप जिसमे अन्य छात्र भी जुड़े थे में जुड़कर पीड़िता के स्कूली साथियों, शिक्षकों का व्हाट्सएप्प नंबर लेकर पीड़िता के अश्लील वीडियो को वायरल किया जा रहा था साथ ही पीड़िता, शिक्षकों, पीड़िता के पालक को भी फोन के माध्यम से लगातार गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था जिससे परेशान होकर इस बात की सूचना पीड़िता द्वारा लिखित में थाना नगरी में दिया गया जिस पर थाना नगरी में अज्ञात आरोपी मोबाइल नम्बर धारक के विरुद्ध अप0 क्र0 11/21 धारा 292,506,509 धारा 66,67 आई टी एक्ट दिनांक 11/01/21 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान आरोपी द्वारा प्रयुक्त मोबाइल नम्बरों के आधार पर जानकारी व लेने पर संदेही का लोकेशन दमोह मध्य प्रदेश होना पता चला जिस पर तत्काल थाना प्रभारी विनय पम्मार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन व अनुमति बाद थाना से टीम गठित कर दिनांक 11/02/21 को आरोपी पता तलाश में दमोह रवाना हुए थे जो फील्ड में सूझबूझ व प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी मेहनत बाद संदेही तक दमोह मध्य प्रदेश दिनांक 14/02/21 को पहुचे जिसने पूछताछ पर अपना नाम भगवानदास रैकवार उर्फ अरमान पिता प्रेमशंकर उम्र 26 साल निवासी सिविल वार्ड न0 1 दमोह मध्य प्रदेश बताया व अपराध करना स्वीकार किया साथ ही घटना मे प्रयुक्त मोबाइल व सीम नम्बर आरोपी से मौके पर ही जप्ती की गई व आरोपी की गिरफ्तारी दिनांक 14/02/21 को दमोह में कर आज दिनांक 15/02/21 को थाना नगरी लाकर रिमांड पर जे एम एफ सी न्यायालय पेश किया जा रहा है अज्ञात आरोपी की पतासाजी और गिरफ्तारी करने में थाना नगरी प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार आर0 आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी और चालक राजेन्द्र साहू का विशेष सराहनीय भूमिका रही l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *