प्रांतीय वॉच

पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को युवाकुर्मी समाज ने दी श्रधांजलि

Share this
रवि सेन/ बागबहरा। युवा कुर्मी समाज बागबाहरा व आसपास ग्रामीण क्षेत्र से एकत्रित हुए युवा कुर्मी समाज के युवाओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को उनके चलचित्र पर फूलमाला लगाकर व मौन रखकर देश के वीर जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये उक्त श्रद्धांजलि सभा मे पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर(लोकु),गोविन्दा चन्द्राकर, रवि चन्द्राकर,राजा चन्द्राकर,प्रखर चन्द्राकर,जितेंद्र चन्द्राकर,रितेश चन्द्राकर,मोनू  चन्द्राकर,चंद्रशेखर चन्द्राकर,राजा(भदरसी),अमित चन्द्राकर(गांजर),विनोद चन्द्राकर,गज्जू चन्द्राकर एवम अन्य युवा साथीयो ने केंडल जलाकर श्रधांजलि दिया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *