पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अमलीपदर के स्थानीय आजाद चौक में आज 14 फरवरी को पुलवामा बरसी पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मांझी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीद जवानो को श्रध्दांजलि अर्पित किया है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा कि वीर सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान देश के प्रति अनुराग एवं प्रेम को अभिव्यक्त करता है भारत के इतिहास में यह दिवस अमर शहीदों की शहादत के दिन से जाना जाना चाहिए केन्द्र की भाजपा सरकार को संविधान में 14 फरवरी एक शहीद दिवस के रूप में स्थापित करना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से मजदूर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल साहू, नीलकंठ यादव, निक्की दाउ, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, श्रवण श्रीवास, रामलाल निषाद, शोभाराम निषाद, डिगने नागेश, धनेश्वर नागेश, लाला नागेश, विक्रम नागेश, तेजस्वी पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलवामा बरसी पर अमलीपदर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल दी शहीद जवानो को श्रध्दांजलि
