अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर शहर में विगत 12 वर्षों से कॉलेज स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा चोरी-छिपे वैलेंटाइन दिवस मनाया जाता रहा है, जिसका इस वर्ष विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल ने विरोध करने का पहले से ही निश्चय कर रखा था, जिसके अनुसार इन दलों ने सभी पार्कों पर्यटन स्थलों में वैलेंटाइन विरोधी पोस्टर लगा रखे थे तथा एक जागरूकता रैली निकालकर वैलेंटाइन मनाने वालों का विरोध जाहिर कर दिया था। रैली में वैलेंटाइन दिवस विरोधी नारे जमकर लगाए गए, इसके बाद भारत माता की मूर्ति के सामने इकट्ठे होकर पुलवामा के शहीदों को 2 मिनट के मौन द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस के अलावा इन दलों ने रिंकू हत्याकांड के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी देने के भी नारे लगाए । वैलेंटाइन दिवस के समर्थकों तथा विरोधियों में कहीं भी टकराव होने की स्थिति अब तक तो नहीं आई है क्योंकि इस संबंध में पुलिस का इंतजाम चाक चौबंद है । शहर में भ्रमण करने पर कहीं भी वैलेंटाइन के समर्थक दिखाई नहीं दिए लेकिन शहर की बड़ी-बड़ी दुकानों में कल रात जो भीड़ लगी थी, उससे अंदाजा होता है कि गिफ्ट आइटम बहुत बिके हैं, तो कहीं ना कहीं छिपे तौर पर वैलेंटाइन समर्थकों ने अपना उद्देश्य पूरा अवश्य किया होगा। इधर कुछ वर्षों से शहर में कुछ परिवारों में मातृ पितृ दिवस मनाने की परंपरा शुरू हो गई है और उसे 14 फरवरी को ही रखा गया है ताकि नई पीढ़ी वैलेंटाइन दिवस की ओर आकर्षित ना हो। आज अनेक परिवारों में बच्चों तथा जवानों ने अपने माता-पिता तथा बुजुर्गों की चरण वंदना कर यह दिवस मनाया । इससे ऐसा लगता है कि माहौल कुछ तो बदला है और भविष्य में और बदल जाएगा।
वैलेंटाइन दिवस का विहिप तथा बजरंग दल द्वारा विरोध
